नई दिल्ली : सरसों तेल ग्राहकों की इन दिनों मौज दिख रही है, क्योंकि कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। अगर आप सरसों तेल की खरीदारी करना
तम कीमत 210 रुपये थी, जिसके बाद गिरावट का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश के कई बड़े शहरों में में सरसों तेल की कीमत 170 रुपये प्रति लीटर दर्ज की जा रही है।
यहां जानिए सरसों तेल की कीमत
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सरसों तेल की कीमत 180 रुपये प्रति लीटर देखने को मिल रही है। सहारनपुर में सरसों तेल का भाव 165 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है। शाहजहांपुर में 12-14 जून तक 169 रुपये प्रति लीटर रहा है। कानपुर में सरसों तेल का भाव 20-23 जून को 180 रुपये दर्ज किया गया।
इन शहरों में जानें सरसों तेल का भाव
25 जून को प्रयागराज में सरसों का तेल दो सप्ताह की तरह 165 रुपये और 18 जून को बहराइच में 172 रुपये प्रति लीटर देखने को मिली। बदायूं में 150 रुपये प्रति लीटर हैं। 24 जून को सरसों के तेल का भाव एटा में 137 रुपये प्रति लीटर देखने को मिला।
वहीं, 28 जून को गाजियाबाद में 165 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया। 23 जून को कन्नोज में बीते 15 दिन से 143 रुपये और 167जून को एटा में महज 134 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। इसलिए आपके पास खरीदारी का यह सबसे अच्छा मौका है, जिसे लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। आप भी खरीदारी कर पैसे बचा सकते हैं। इससे पहले भी कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली थी, जिसके बाद खरीदारी में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।
महत्वपूर्ण खबरे
Petrol, Diesel Price: कच्चा तेल गिरा, यहां पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट हो गए जारी; चेक कर लें
Best Web Series : ये है दुनिया की सब से गंदी वेब सीरीज, अगर घर में अकेले हो तो जरूर देखे….