Homeमध्यप्रदेश मंडी भावसस्ता हुआ सरसो का तेल, जानिए आज 1 लीटर तेल का दाम...

सस्ता हुआ सरसो का तेल, जानिए आज 1 लीटर तेल का दाम क्या है। Mustard Oil Price

picsart 22 07 11 03 32 53 7868980583019658482293

तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ साथ हुई बैठक में सरकार ने अधिकतम खुदरा मूल्य में लगभग 15 रूपए की कटौती करने का निर्देश दिया गया था। सरकार चाह रही है कि विदेशी बाजारों में आई गिरावट का लाभ सभी लोगों को मिले। इसी बीच आज सरसो के तेल के भी रेट (Mustard Oil Price) गिर गए है। आइए जानते है। आज सरसो के तेल का रेट (Today Mustard Oil Price) क्या है।

देश में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है। बता दें कि देश के बाजार में खाने वाले तेल के दाम टूटने लगे हैं। वहीं विदेशी बाजारों में भी खाने वाले तेल के दाम (Edible Oil Price Today) में गिरावट आई है। और इसका असर अब तेल की कीमतों पर जल्द ही दिखना शुरू हो गया है। बता दें कि पिछले हफ्ते सरकार ने खाद्य तेल कंपनियों के प्रतिनिधि के साथ बैठक की थी। जिसमें सरकार के द्वारा खाद्य तेल के कम कीमत (Edible Oil Price) करने का निर्देश दिया गया। जिससे जनता को लाभ प्राप्त हो सके। बता दें कि सरकार की कोशिश है कि खुदरा बाजार में भी खाने वाले तेल की कीमतों में गिरावट आए। और आज  भी तेल बनाने वाली कंपनियों ने कीमतों में कटौती का ऐलान किया था।

महत्वपूर्ण खबरे

web series :- बाबा निराला को किया पानी पानी , चुपचाप देखे ये वेब सीरीज

Top Bold Web Series : Alt Balaji की अब तक की सबसे बोल्ड वेब सीरीज, निकल जाएगा आपका पानी – RKT EXAM

ULLU BOLD Web Series के पहले पार्ट ने लोगों के दिलों में मचाया तहलका, रिलीज हो रहा है सीरीज का 2 पार्ट – RKT EXAM

Bold Web Series : परिवार संग देखने लायक नहीं है Prime Video की ये सीरीज, पहले अकेले में देखने का कर लें इंतजाम

Bold Web Series : परिवार संग देखने लायक नहीं है Prime Video की ये सीरीज, पहले अकेले में देखने का कर लें इंतजाम

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular