नई दिल्लीः देशभर में मानसून की दस्तक के साथ सरसों के तेल में भी गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके चलते लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अगर आप सरसों तेल के खरीदार हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित हो सकती है। सरसों का तेल अपने उच्चतम स्तर से करीब 46 रुपये प्रति लीटर सस्ते में बिक रहा है।
आप सरसों तेल की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर यह सबसे बढ़िया मौका है। बीते साल सरसों तेल के दाम 210 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था।
खुदरा बाजार से अगर आप सरसों का तेल खरीदते हैं तो फिर अब बंपर बचत हो रही है। सरसों तेल की कीमत 164 रुपये प्रति लीटर देखने को मिल रही है। तेल का उच्चतम रेट 210 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है। इस हिसाब से अगर आप 5 लीटर तेल की खरीदारी करते हैं तो 230 रुपये आसानी से बचा सकते हैं।
- यूपी के बड़े शहरों में सरसों तेल का भाव
आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े उत्तर प्रदेश के गौंडा में सरसों तेल का भाव 180 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। वहीं, सहारनपुर में सरसों तेल की कीमत 166 रुपये प्रति लीटर देखने को मिल रही है। शाहजहांपुर में 1-2 जूनतक 169 रुपये प्रति लीटर देखने को मिला। कानपुर में सरसों तेल की कीमत 12-12 जून को 180 रुपये दर्ज की गई।
13 जून को प्रयागराज में सरसों का तेल दो सप्ताह की तरह 164 रुपये और 15 जून को बहराइच में 172 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई। पीलीभीत में 150 रुपये प्रति लीटर हैं। 16 जून को सरसों के तेल की कीमत एटा में 137 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंची।
- इस शहर में भी जानिए भाव
13 जून को गाजियाबाद में 164 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई। 9 जून को कन्नोज में पिछले दो सप्ताह से 143 रुपये और 10 जून को एटा में महज 134 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया। इसलिए आपके पास खरीदारी का यह सबसे अच्छा मौका है, जिसे लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखने देखा जा रहा है।
महत्वपूर्ण खबरे
Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमत में बड़ी राहत! आज क्या हो गया आपके शहर का रेट
Aaj ka Rashifal: कैसा आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल
अकेले में ही देखें ये Web Series, खुद से हो जाएंगे शर्मिंदा, MX Player पर है बिल्कुल फ्री
New Web Series 2022: दूसरे मर्दो के साथ पत्नी बनाती थी संबंध, ऐसे खुल गया फिर दोनों का राज
Bold Web series : Mx player पर कभी न देखे परिवार के साथ ये 6 वेब सीरीज, बोल्ड सीन्स की है भरमार