Trendingब्रेकिंग न्यूज़

सरसों तेल की कीमत बहुत ऊपर से हुई धड़ाम, ग्राहकों का बढ़ा उत्साह, जानिए ताजा भाव

नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल के साथ खाद्य पदार्थों की कीमत बढ़ने से आम लोगों की जेब पर आर्थिक बोझ बढ़ता ही जा रहा है, जिससे मायूसी दिखाई दे रही है। दूसरी ओर सरसों तेल की कीमतों को लेकर कुछ राहत मिलती दिख रही है। अगर आप सरसों तेल के ग्राहक हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है।

वैश्विक बाजार में सरसों तेल का भाव कम होने से भारतीय मार्केट में भी कीमत गिरती दिख रही है। इतनी ही नहीं देशी तेल के साथ मूंगफली और बिनौला तेल की कीमत स्थिर दिख रही है। बाजार सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मलेशिया एक्सचेंज में सुबह के कारोबार में बाजार सात प्रतिशत टूटने के बाद फिलहाल 4.25 फीसदी कमजोर है।

शिकागो एक्सचेंज में फिलहाल 1.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। विदेशी बाजारों की इस गिरावट के कारण सोयाबीन डीगम, कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। विदेशों में बाजार टूटने के बीच आयातित तेलों के मुकाबले देशी तेल तिलहनों के दाम में मामूली गिरावट देखने को मिली।

सरसों की उपलब्धता लगातार घटती जा रही है। आने वाले त्योहारों के दौरान सरसों की मांग प्रतिदिन 4-4.25 लाख बोरी की होने की उम्मीद जताई जा रही है। सरसों की आवक घटकर 2-2.25 लाख बोरी की रह गई है। आगे जाकर सरसों की कमी महसूस की जायेगी और इस तेल का कोई विकल्प भी नहीं है।

  • आयतकों को झेलना पड़ रहा नुकसान

सूत्रों ने कहा कि विदेशों में गिरावट की वजह से सोयाबीन तेल तिलहन की कीमत गिर गई। आयातकों ने जिस भाव पर सोयाबीन और पामोलीन तेल की खरीद की हुई थी। बाजार टूटने के बाद उन्हें आयात भाव के मुकाबले 40-50 रुपये किलो नीचे भाव पर अपना आयातित तेल बेचना पड़ रहा है। दूसरी तरफ डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट आने के बीच इन आयातकों को अपने कर्ज के एवज में अधिक धनराशि का भुगतान करना पड़ रहा है।

महत्वपूर्ण खबरे

Petrol Diesel सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल, चेक कर लें अपने शहर के भाव

Gold Price Today: सोने की कीमत सातवें आसमान से हुई धड़ाम, जल्द जानिए 22 से 24 कैरेट का भाव

Aaj ka Rashifal: कैसा आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल

आज के अनाज मंडी भाव aaj ke anaj mandi bhav:2-07-2022

आज के सरसो के भाव aaj ke sarso ke bhav:03-07-2022

Indian Railway : बिहार में दर्जन भर से अधिक ट्रेनें, कैंसिल, जानें – कब से परिचालन होगा शुरू..

PM Kisan : 12वीं किस्त जारी करने से पहले सरकार ने लिया बड़ा कदम, अब नहीं आएगा पैसा

Central Bank of India Job Notification 2022 – Degree Completed Seekers Attention | Fees & Exam were Neglected!!!

Top Web Series: MX Player की ये वेब सीरीज देखने से पहले दरवाज़े की कुण्डी जरूर लगा देना, देखे बिल्कुल फ्री

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button