तेल हुआ सस्ता
सरसों के तेल के दाम में आई कमी खाने का तेल बेचने वाली ब्रांड धारा अपने सरसों और रिफाइंड तेल की कीमत को सस्ता करने जा रही है. यह मदर डेयरी की कंपनी है जिसने सरसों सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल में दाम कम करने का फैसला किया है. इससे पहले ही सूरजमुखी और सोयाबीन के तेल में ₹20 लीटर की कमी आई थी. अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आई कुछ नरमी के बाद तेल की कीमतों में कमी की गई है.
आपको बता दें मदर डेयरी ने एक ऐलान में कहा कि धारा ब्रांड के तहत सभी तेलों के दामों में ₹15 की कटौती की जाएगी. बता दे अंतरराष्ट्रीय बाजार के चलते घरेलू स्तर पर तेल के सभी कैटेगरी सोयाबीन सनफ्लावर सरसों का तेल मूंगफली का तेल आदि के दामों में कटौती की गई है. मदर डेयरी ने साफ किया कि कम कीमत के सरसों के तेल के पैकेट बाजार में जल्दी पहुंच जायेंगे.
वही इंडियन ऑल वेजिटेबल्स के प्रोडयूसर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि तेल के दामों का असर ग्राहकों तक पहुंच चुका है. फिलहाल अभी पाम ऑयल के दाम 7 रुपए से 8 रुपए तक घटे हैं. सनफ्लावर और सरसों के तेल के दाम में कमी की गई है सोयाबीन और 5 रुपए लीटर तक सस्ता हुआ है. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में खाघ तेलों की कीमते पिछले साल से काफी तेजी से बढ़ी हुई थी. घरेलू मांग को पूरा करने के लिए भारत लगभग 1.3 करोड़ लोगो को तेल का आयात करता है. खानों के तेलों के लिए देश की सपोर्ट पर निर्भरता 60% तक है.