दिल्ली तेल तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों, सोयाबीन, पामोलीन, मूंगफली, सीपीओ, बिनौला सहित लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव में तेजी दिखी। इंदौर अनाज मंडी में सोमवार को चना कांटा 25 रुपये गिरा।
विदेशों में खाद्य तेलों के भाव लगभग 50 रुपये लीटर के हिसाब से नरम हुए हैं पर इस गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच रहा है। इस समस्या को सुलझाने की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए। बाजार सूत्रों ने कहा कि मूंगफली, बिनौला के मुकाबले सरसों तेल अभी भी सस्ता है और इसलिए इसकी खपत बढ़ी है। सरसों का इस बार सहकारी खरीद एजेंसियों के पास स्टॉक भी नहीं है और अगली फसल में अभी लगभग साढ़े आठ माह की देर है। आगे जाकर त्योहारों के समय सरसों की दिक्कत बढ़ेगी।
सरसों, सोयाबीन, मूंगफली, सीपीओ, पामोलीन समेत सभी खाद्य तेलों में तेजी
दिल्ली तेल तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों, सोयाबीन, पामोलीन, मूंगफली, सीपीओ, बिनौला सहित लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव में तेजी दिखी। बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 5.5 फीसद की तेजी रही जबकि शिकागो एक्सचेंज में लगभग 1.25 फीसद की मजबूती है। विदेशों में इस तेजी के कारण स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में सुधार आया।
उधर इंदौर के संयोगितागंज अनाज मंडी में सोमवार को चना कांटा 25 रुपये और मूंग के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी शनिवार की तुलना में हुई। तुअर (अरहर) 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी।
सोयाबीन की जगह मक्के की बुवाई
सूत्रों ने कहा कि मध्य प्रदेश में सोयाबीन बुवाई का रकबा पिछले साल के मुकाबले कम रहने की उम्मीद है। मध्य प्रदेश सागर के एक आढ़तिया नीलेश जैन ने कहा कि प्रदेश में इस बार किसान सोयाबीन की जगह मक्के की बुवाई में रुचि दिखा रहे हैं।
दिल्ली मंडी में सोमवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
- सरसों तिलहन – 7,510-7,560 (42 फीसद कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली – 6,755 – 6,880 रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,700 रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,630 – 2,820 रुपये प्रति टिन।
- सरसों तेल दादरी- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल।
- सरसों पक्की घानी- 2,385-2,465 रुपये प्रति टिन।
- सरसों कच्ची घानी- 2,425-2,530 रुपये प्रति टिन।
- तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,500 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,100 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल।
- सीपीओ एक्स-कांडला- 11,600 रुपये प्रति क्विंटल।
- बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल।
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,550 रुपये प्रति क्विंटल।
- पामोलिन एक्स- कांडला- 12,300 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन दाना – 6,510-6,560 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन लूज 6,310- 6,360 रुपये प्रति क्विंटल।
- मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।
इंदौर में चना कांटा, मूंग के भाव में कमी
दलहन
- चना (कांटा) 4700 से 4725,
- मसूर 6800 से 6850,
- तुअर (अरहर) निमाड़ी (नई) 5300 से 6000, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 6350 से 6450, तुअर (कर्नाटक) 6500 से 6600,
- मूंग 5900 से 6000, मूंग हल्की 5000 से 5600,
- उड़द 6800 से 7300, उड़द मीडियम 5500 से 6500, नया उड़द 6700 से 7000 रुपये प्रति क्विंटल।
दाल
- तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8200 से 8300,
- तुअर दाल फूल 8400 से 8600,
- तुअर दाल (नई) 8900 से 9600,
- आयातित तुअर दाल 8000 से 8100,
- चना दाल 5800 से 6300,
- मसूर दाल 7950 से 8250,
- मूंग दाल 7400 से 7600,
- मूंग मोगर 8500 से 8800,
- उड़द दाल 8900 से 9200,
- उड़द मोगर 9500 से 9800 रुपये प्रति क्विंटल।
चावल
- बासमती (921) 10000 से 11000,
- तिबार 8000 से 8500,
- दुबार 7000 से 7500,
- मिनी दुबार 6500 से 7000,
- मोगरा 3500 से 6000,
- बासमती सैला 6500 से 9000,
- कालीमूंछ 7500 से 8000
- राजभोग 6800 से 7000,
- दूबराज 3500 से 4500,
- परमल 2500 से 2650,
- हंसा सैला 2450 से 2650,
- हंसा सफेद 2350 से 2450,
- पोहा 3700 से 4100 रुपये प्रति क्विंटल।