Homeब्रेकिंग न्यूज़सरसों तेल ग्राहकों का खिल उठा चेहरा, दाम हुए धड़ाम

सरसों तेल ग्राहकों का खिल उठा चेहरा, दाम हुए धड़ाम

नई दिल्लीः भारत में इन दिनों महंगाई सिर चढ़कर बोल रही है, जिससे आम लोगों की जेब का बजट बिगड़ता जा रहा है। देशभर में पेट्रोल, डीजल के साथ-साथ खाने पीने की चीजें भी महंगी होती जा रही है, जिससे जेब का दम निकल रहा है। फिर भी अगर आप सरसों का तेल खरीदना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की होने जा रही है।

सरसों का तेल अब अपने हाई लेवल रेट से 55 रुपये प्रति लीटर कम में बिक रहा है। अगर आप सरसों तेल खरीदना चाहते हैं तो फिर देर नहीं करें, क्योंकि जानकारों के अनुसार आने वाले दिनों में यह कीमत बढ़ सकती है। अब देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में सरसों तेल 145 रुपये प्रति लीटर में बेचा जा रहा है।

  • एक लीटर के लिए खर्च करने पड़ रहे इतने रुपये

बीते दिनों पहले 25 अगस्त को सरसों तेल की कीमत अलीगढ़ में 144 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई। 26 अगस्त को एटा में एक लीटर तेल की खरीदारी 143 रुपये में हो रही है। 21 अगस्त को सरसों के तेल के हाथरस में 143 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है।

20 अगस्त को सरसों के तेल की कीमत अलीगढ़ में 144 रुपये में एक लीटर खरीदा जा रहा है। इससे पहले चार दिन तक सरसों का तेल अलीगढ़ में ही 145 रुपये प्रति लीटर चल रहे थे। इसलिए आपके लिए खरीदारी का अच्छा अवसर है।

  • यूपी के इन शहरों में जानिए सरसों तेल का भाव

उत्तर प्रदेश में आज सरसों का तेल अधिकतम कानपुर में लगातार दूसरे दिन 20 अगस्त को 180 रुपये लीटर चल रहे हैं। दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद में सरसों तेल का दाम 12 अगस्त को 161 रुपये लीटर देखने को मिल रहे हैं।वहीं, इससे पहले लगातार छह दिन सरसों के तेल की कीमत कानपुर में ही 180 रुपये देखने को मिली।

183 अगस्त को सरसों का तेल शाहजहांपुर में 150 रुपये प्रति लीटर रहा। 17 अगस्त जुलाई को अलीगढ़ में महज 142 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है। सरसों तेल के दामों में इससे पहले भी काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।

also read

Sariya-Cement Rate Today:घरेलू बाजार में स्टील उत्पादों की कीमतों में तेजी से गिरावट आई। बार की कीमतों में गिरावट का यह मुख्य कारण है।  

Pocket Size Projector: जेब में फिट होगा यह मिनी प्रोजेक्टर

बुध देव के राशि परिवर्तन करने से किन राशि वालों को होगा फायदा-Rashifal

Petrol-Diesel Price:पेट्रोल के भाव हुए 20 रूपए काम

Web Series: इस वेब सीरेस को देख क्र आप भी दांग रहजायेंगे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular