Trendingब्रेकिंग न्यूज़

Sarso Bhav सरसों तेल की कीमतो में अंतर, कहीं 144 तो कहीं 270 रुपए, जानिए ताजा रेट

Sarso Taza Bhav सरसो तेल (sarso oil price)  की कीमतों को लेकर ग्राहक अभी भी चिंता में नजर आ रहे है। सूत्रों की माने तो सरसों तेल के दामों में अंतर नजर आ रहा है कहीं सरसों तेल ग्राहकों को 144 रुपए में मिल रहा है तो कहीं 270 रुपए में, आइए नीचे खबर में जानते है सरसों तेल के ताजा रेट्स (Mustard oil latest rates)

b08d6a5de2af04d65a5d2f529a0e9d4e

आपके शहर में भले ही सरसों का तेल 175 रुपये लीटर मिल रहा हो, लेकिन देश के कई शहरों में यह 250 रुपये के पार बिक रहा है। वहीं अन्य खाद्य तेलों में भी क्वालिटी और उपलब्धता के आधार पर जमीन आसमान का अंतर है। बता दें बुधवार को सरसों तेल (पैक) 270 रुपये रामनाथपुरम में था तो बुधवार को ही सबसे सस्ता 144 रुपये जबलपुर में था।

एमअरपी के चक्कर में चल रहा खेल

बता दें देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में सभी तेल-तिलहनों की थोक कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। बाजार  सूत्रों ने दावा किया कि खाद्य तेल-तिलहनों के थोक भाव में गिरावट आई है। इसके बावजूद आम उपभोक्ताओं को 190-210 रुपये लीटर या उससे अधिक कीमत पर सरसों तेल मिल रहा है। थोक विक्रेता खुदरा कंपनियों को 152 रुपये लीटर (अधिभार सहित) के हिसाब से सप्लाई कर रहे हैं। खुदरा कंपनियां यदि इस कीमत में मनमानी वृद्धि कर रही हैं

सूरत में 154 रुपये के रेट से बिक रहा मुंगफली का तेल

लोहरदगा में मुंगफली का तेल 245 रुपये तो यही तेल सूरत में 154 रुपये के रेट से बिका। वनस्पति पैक 200 रुपये वायनाड में था तो सबसे सस्ता सूरत में 92 रुपये। सोया तेल सबसे महंगा गंगटोक में 201 के भाव बिका तो सबसे सस्ता बोडेली में 105 रुपये। पाम तेल पोर्ट ब्लेयर में 187 रुपये तो जमशेदपुर में केवल 85 रुपये किलो था।

अगर पूरे देश में औसत भाव की बात करें तो मूंगफली का तेल का भाव बुधवार को 187.78 रुपये था, जबकि एक साल पहले यह 179.25 रुपये के रेट से बिक रहा था। सरसों तेल की बात करें तो इसका भाव बुधवार को 180.59 रुपये था और एक साल पहले इसकी कीमत 173.52 रुपये थी। वनस्पति बुधवार को 164.80 रुपये था , जबकि एक साल पहले 133.34 रुपये था

वहीं, सोया तेल का औसत भाव बुधवार को 168.61 रुपये था जबकि एक साल पहले यही सोया 151.86 रुपये के औसत भाव से बिक रहा था। खुदरा बाजारों में सूरजमुखी का तेल एक साल पहले 172.22 रुपये का था तो बुधवार को 191.57 रुपये था। पाम तेल की कीमत एक साल पहले 136.17 रुपये थी तो बुधवार का औसत भाव 154.46 रुपये था।

Sarso Bhav  उपभोक्ता मंत्रालय, देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में फैले 167 बाजार केंद्रों से एकत्रित आंकड़ों के आधार पर 22 आवश्यक वस्तुओं (मूंगफली का तेल, सरसों का तेल, वनस्पति, सूरजमुखी तेल, सोया तेल, पाम तेल, चावल, गेहूं, आटा, चना दाल, अरहर दाल, उड़द दाल, मूंग दाल, मसूर दाल, चीनी, गुड़, चाय, दूध, आलू, प्याज, टमाटर और नमक) की कीमतों की निगरानी करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button