सरसों के तेल के खरीदार काफी खुश नजर आ रहें हैं। इसका कारण है बाजार में सरसों के तेल के मूल्य में गिरावट होना। अब आप बाजार जाकर कम मूल्य पर सरसों का तेल किफायती दर पर खरीद सकते हैं। दामों में कमी आने पर अब आम आदमी की जेब पर काफी कम भार पडेगा।
पिछले कुछ दिनों से सरसों के तेल के मूल्य में काफी गिरावट देखने क मिल रही है। आपको बता दें की वर्तमान में सरसों का तेल अपने उच्चतम मूल्य से करीब 45 रुपये कम पर मिल रहा है। जानकारों का कहना यह भी है की आने वाले दिनों में सरसों के तेल के मूल्य में वृद्धि हो सकती है। अतः जल्दी ही बाजार जाकर सरसों का तेल खरीद लें तथा कम मूल्य का लाभ उठाएं।
पहले से दाम हुए कम
कुछ राज्यों में तेल के दाम 165 रुपये प्रति लीटर हैं। उत्तर प्रदेश में तेल के दाम 170 रुपये लीटर बिक रहा है। आपको बता दें की सरसों के तेल की उच्चतम कीमत 210 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई थी लेकिन अब करीब 45 रुपये कम में मिल रहा है।
अलग अलग स्थानों पर तेल के दाम
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सरसों के तेल के दाम 180 रुपये प्रति लीटर चल रहें हैं। वहीं मुजफ्फर नगर में 165, शाहजहांपुर में 1 जुलाई तक 169 रूपए, कानपुर में 2 जुलाई तक 180 रूपए प्रति लीटर का भाव चल रहा है। 18 जून क बहराइच में तेल के दाम 172 रुपये तथा 30 जून को प्रयागराज में 165 रुपये तेल का दाम है। बदांयू में 150 रुपये लीटर तथा एटा में 137 रुपये प्रति लीटर है। गाजियाबाद में तेल का दाम 165 रुपये प्रति लीटर देखने को मिला है। 26 जून को कन्नौज में 15 दिन से 143 से 163 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। अतः आपके पास खरीदारी का अच्छा मौका है। आप कम डैम पर सरसों का तेल आसानी से खरीद सकते हैं।
महत्वपूर्ण खबरे
PMKSN: किसानों का 12वीं किस्त का भी इंतजार खत्म! इस तारीख को खाते में आएगा पैसा, जानिए डिटेल
hot Web Series : चुपके से मिलने आता और करता है एक गंदा काम देखें ये नई वेब सीरीज