Homeमध्यप्रदेश मंडी भावसरसो की कीमतों में आज फिर गिरावट दर्ज, देखिये सरसो का मंडी...

सरसो की कीमतों में आज फिर गिरावट दर्ज, देखिये सरसो का मंडी भाव

सरसो की कीमतों में आज फिर गिरावट दर्ज, देखिये सरसो का मंडी भाव बढ़े दाम पर तेल मिलों की खरीद कम होने के कारण घरेलू बाजार में शुक्रवार को सरसों की कीमतें नरम हो गई। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 25 रुपये घटकर दाम 5,725 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इस दौरान सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें शुक्रवार को 16-16 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमशः 1124 रुपये और 1114 रुपये प्रति 10 किलो रह गए। जबकि सरसों खल की कीमतें 2400 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर स्थिर बनी रही।

खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी

आपको बता दे की सरसों के उत्पादक राज्यों में मौसम साफ है, जिस कारण सरसों की दैनिक आवकों में बढ़ोतरी होने से कीमतों पर दबाव आया। हालांकि विदेशी बाजार में आज खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी का रुख देखा गया। मलेशिया में प्रतिकूल मौसम से पाम तेल के उत्पादन अनुमान में कमी आने की आशंका है, साथ ही आगामी दिनों में निर्यात मांग बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में विश्व बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में अभी ज्यादा मंदे के आसार कम है।

विदेशी बाजार में क्या है सरसो के रेट 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी पर मई डिलीवरी पाम तेल वायदा अनुबंध शाम के सत्र में 63 रिंगिट यानी 1.47 फीसदी बढ़कर 4,357 रिंगिट प्रति टन हो गए। चालू सप्ताह में इसके दाम 3.7 फीसदी तक तेज हो चुके हैं। मलेशिया में भारी बारिश एवं बाढ़ से फरवरी के अंत में पाम तेल का भंडार पिछले महीने की तुलना में 2.7 फीसदी घटकर 2.21 मिलियन टन रहने का अनुमान है। इस दौरान डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 1.9 फीसदी तेज हो गया, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध भी 1.2 फीसदी तेज हो गया। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में सोया तेल की कीमतों में 0.2 फीसदी की तेज आई।

ये भी पढ़िए- FASAL BIMA YOJNA 2023 क्या आपकी फसल किसी कारण से नष्ट हो गई है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते है जानिए के बारे में

क्या है सरसो की दैनिक आवक 

देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक शुक्रवार को 11.50 लाख बोरियों की हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में इसकी आवक 9.90 लाख बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 4.75 लाख बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 1.75 लाख बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 1.65 लाख बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 30 हजार बोरी तथा गुजरात में 1.35 लाख बोरी, तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 1.70 लाख बोरियों की आवक हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular