नई दिल्लीः भारतीय खुदरा बाजारों में दाले, सब्जियां और खाने योग्य तेल की कीमतें सातवें आसमान पर होने से आम लोगों की जेब पर बोझ पड़ रहा है। लोग खुशी-खुशी बाजार जाते हैं, लेकिन जब चीजों के दाम सुनते हैं तो चेहरे पर खामोशी छा जाती है। इस बीच सरसों तेल ग्राहकों को थोड़ी सी राहत जरूरी मिली है।
इन दिनों सरसों तेल की कीमत में कुछ गिरावट देखने को मिल रही है, जिसकी खरीदारी पर आप प्रति लीटर 46 रुपये बचा सकते हैं। सरसों तेल इन दिनों अपने उच्चतम स्तर से 46 रुपये प्रति लीटर सस्ते में बिक रहा है। बीते साल उच्चतम कीमत 210 रुपये दर्ज की गई थी।
अगर आप खुदरा बाजार में अब सरसों तेल की खरीदारी करते हैं तो मोटी बचत कर सकते हैं। सरसों तेल की की कीमत 164 रुपये प्रति लीटर दर्ज की जा रही है। तेल का उच्चतम रेट 210 रुपये प्रति लीटर देखने को मिला था। इस हिसाब से अगर आप 5 लीटर तेल की खरीदारी करते हैं तो 230 रुपये का फायदा कर सकते हैं
इन शहरों में जानिए सरसों तेल का दाम
उत्तर प्रदेश के गौंडा में सरसों तेल की कीमत 180 रुपये प्रति लीटर देखने को मिली। सहारनपुर में सरसों तेल का भाव 166 रुपये प्रति लीटर देखने को मिला है। शाहजहांपुर में 17-21 मई तक तक 169 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई। कानपुर में सरसों तेल की कीमत 27-29 मई को 180 रुपये दर्ज की गई।
वहीं, 20 मई को इलाहाबाद में सरसों का तेल दो सप्ताह की तरह 164 रुपये और 27 मई को बहराइच में 172 रुपये प्रति लीटर देखने को मिली। पीलीभीत में 150 रुपये प्रति लीटर हैं। 29 मई को सरसों के तेल की कीमत एटा में 137 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंची।
30 मई को गाजियाबाद में 164 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे। 23 मई को कन्नोज में पिछले दो सप्ताह से 143 रुपये और 25 मई को एटा में महज 134 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया। इसलिए आपके पास खरीदारी का यह सबसे अच्छा मौका है, जिसे लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखने देखा जा रहा है।