Sarkari Yojna Rashan card : अगर आपका राशन कार्ड बना हुआ है तो फिर आपको खुशी से उछल जानाचाहिए, क्योंकिक्यों सरकार ने ऐलान ही कुछ ऐसा कर दिया है। इन दिनों राशन कार्डधारकों कीकिस्मत खूब चमक रही है, जिन्हें लिए अलग-अलग स्कीम्स चलाई जा रही हैं। वैसे तो केंद्र वाराज्य सरकारें साल 2020 से फ्री राशन सहित कई सुविधाएं चला रही हैं।इस बीच सरकार ने अब एक और बड़ा ऐलान कर दिया है, जिसे जानकर सबके चेहरे पर काफीरौनक दिख रही है।
सरकार अब राशन कार्डधारकों को कुछ पैसे भी भेंट कर, जिसका लाभबड़ी संख्या में लोगों को हो रहा है।सरकार राशन कार्डधारकों को अब राशन के साथ 1107 रुपये की राशि ऑफर के तौर पर दीजा रही है, जिससे हर गरीब के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। इसका फायदा आप भीआराम से ले सकते हैं, जिसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा।
स्कीम का फायदा लेने के लिए जरूरी शर्तें
राशन कार्डधारकों को सरकार 1107 रुपये का कैश दे रही है, जिसके लिए कुछ जरूरी शर्तें तयकी गई हैं, जिनका पालन करना जरूरी होगा। इसमें सबसे पहले तो आप तमिलनाडु राज्य केनिवासी होने जरूरी हैं, जिसके बाद इसका लाभ आराम से मिल सकेगा। यह ऐलान तमिलनाडुके सीएम एम के स्टालिन ने किया है, जो पोंगलपों त्योहार पर गिफ्ट के तौर पर दे रहे हैं।
इसलिए इसे पोंगलपों गिफ्ट हैम्पर भी कहा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, गिफ्ट हैम्पर में1000 रुपये नगद रुपये के अलावा 35.20 रुपये की एक किलो चीनी, 39.27 रुपये की एक किलोचीनी और 33 रुपये का पनीर करंम्बू आदि सामान का वितरण किया जा रहा है, जिसे देख हरकिसी के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है।
Sarkari Yojna Rashan card जानिए किन राशन कार्ड धारको को मिल रहा है फायदा और क्या होंगी उसकी पात्रता
जानिए कितने राशन कार्डधारकों को होगा लाभ
तमिलनाडु सरकार बड़े स्तर पर इसका फायदा लोगों को दे रही है। एक सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 2 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलना तय माना जा रहा है। इससे सरकार केस्टॉर पर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा। वैसे पोंगलपों त्योहार तमिलनाडु में हर साल मनाया जाता है। इस बार राज्य भर में यह त्योहार 15 जनवरी को मनाया जाना है, जिसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं।
यह भी पढ़े –
Health Insurance योजना क्या है, इस हेल्थ इंश्योरेंस का क्या महत्व है बताइये
Sarkari Yojna Rashan card जानिए किन राशन कार्ड धारको को मिल रहा है फायदा और क्या होंगी उसकी पात्रता