सरिया की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई दर्ज, सीमेंट की कीमतों में बनी है स्थिरता, देखिए आज के ताजा रेट अपने सपनों का आशियाना तैयार करवाना हर बीतते दिन के साथ महंगा सौदा साबित होता जा रहा है. बिल्डिंग मैटेरियल की कीमतों में इजाफे से House Construction पर होने वाला खर्च बढ़ रहा है. घर बनवाने में सबसे अहम रोल निभाने वाले सरिया (Sariya) की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. महीने भर में ही सरिया की कीमतें अलग-अलग शहरों के हिसाब से 100 रुपये से 1000 रुपये तक बढ़ गई हैं. हालांकि, बीते साल की समान अवधि की तुलना में अभी भी सरिया बेहद सस्ता मिल रहा है।
सरिया की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई दर्ज
आपको बता दे की मार्च 2023 की तुलना में अप्रैल का महीना घर बनवाने का प्लान बना रहे लोगों के लिए ज्यादा खर्चीला साबित हो रहा है. दरअसल, House Construction में अहम रोल निभाने वाले सरिया की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. नए वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले एक्सपर्ट आशंका जता रहे थे कि स्टील की कीमतों में जल्द बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. अब सरिया की कीमतों में दिल्ली से कानपुर तक और गोवा से नागपुर तक वृद्धि देखने को मिल रही है. नागपुर और गोवा में तो एक महीने में प्रति टन 1000 रुपये की तेजी आ चुकी है।
ये भी पढ़िए- New Hero Splendor की नई बाइक ने मार्केट में मारी खतरनाक एंट्री, कम कीमत में जाने फीचर्स
सरिया की कीमते
भोपाल 59,000 रूपये/ टन
कानपुर 55,500 रुपये/ टन
गाजियाबाद 53,000 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र) 52,500 रुपये/टन
गोवा 55,000 रुपये/टन
दिल्ली 52,700 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र) 55,900 रुपये/टन
चेन्नई 54,500 रुपये/टन
राउरकेला 51,300 रुपये/टन
सरिया की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई दर्ज, सीमेंट की कीमतों में बनी है स्थिरता, देखिए आज के ताजा रेट
सीमेंट के आज के रेट
ambuja Cement Price 43 Grade 330-350
ambuja Cement Price 53 Grade 380-400
wonder Cement Price 43 Grade 310-330
wonder Cement Price 53 Grade 370-415
mycem Cement Price 43 Grade 380
mycem Cement Price 53 Grade 410
ultratech Cement Price 43 Grade 340-380
ultratech Cement Price 53 Grade 410-430
acc Cement Price 43 Grade 330-370
acc Cement Price 53 Grade 410-455