Trendingब्रेकिंग न्यूज़

Saria Price: सरिया की कीमतों में आई गिरावट, मकान बनाने वालों को मिली बड़ी राहत

पिछले कुछ समय से सरिया भाव में तेजी बनी हुई थी. लेकिन अब सरिया भाव को लेकर राहत की खबर सामने आई है. सरिया कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. अगर आप मकान बनाने की प्लानिंग कर रहें है तो आप अब इस कार्य में सोच विचार कर सकतें है. बीते कुछ महीनों के अंतराल में मकान बनाने के लिए कार्य में आने वाली चीजों यानि की सीमेंट, ईट, गिट्टी के बढ़ते दामों ने आम लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. परंतु अब सरिया भाव में गिरावट के बाद उम्मीद जगी है की और भी गिरावट देखी जा सकती है.

रेट कम होने के कई कारण सामने

सरिया कीमतें लंबे समय से उछाल पर बनी हुई थी. लेकिन अब भाव कम होने के कई कारण सामने आ रहें है. इस तेज गर्मी और मौसम में श्रमिक न मिलने व थमे कंस्ट्रक्शन निर्माण कार्यों से कम हुई मांग ने सरिया के भाव में कमी देखी गई है. सरिया के भाव में लगभग 7,000 रुपये टन का अंतर आया है. वहीं 6 डिजिट का आंकड़ा पार कर रहे बडे़ ब्रांड के दाम में भी 4 से 5 हजार रुपये की गिरावट हुई है. जानकारी से अवगत करा दें की फरवरी के लास्ट सप्ताह से इस्पात के भाव निरंतर रफ्तार पकड़े हुए थे. 

बेबी मुस्कान की कमर से हिला हरियाणा , जाटो में मची खलबली

अप्रैल महीने 82,000 रुपये टन तक पहुंच गए रेट 

स्टील के लोकल ब्रांड अप्रैल महीने 82,000 हजार रुपये टन तक पहुंच गए थे. टाटा व ज‍िंंदल जैसे सर‍िया के बड़े ब्रांड 6 ड‍िज‍िट का आंकड़ा पार कर चुके थे. करीब 1 लाख रुपये टन तक इनके रेट पहुंच गए थे. वहीं आयरन स्टील व्यापारी का कहना है, की जबरदस्त गर्मी है. कामगार नहीं मिल पा रहे हैं। इससे कंस्ट्रक्शन कार्यों में कमी आई है. खपत कम होने से सरिया के भाव में बड़ा अंतर आया है. बीते महीने से तुलना करें तो लोकल ब्रांड में करीब 7 हजार रुपये टन की कमी आई है. और तो और 6 डिजिट का आंकड़ा पार कर चुके नामी-गिरामी ब्रांड में भी 4 से 5 हजार रुपये प्रति टन की गिरावट दर्ज की गई है. 

 

Saria Price: सरिया की कीमतों में आई गिरावट, मकान बनाने वालों को मिली बड़ी राहत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button