Saral Pension Policy अगर आप सुरक्षित और मुनाफे वाली स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो LIC की इस स्कीम के बारे में जान लें। ये खबर आपके बेहद काम की है। अब तक आपने 60 साल या उससे अधिक में पेंशन मिलते सुना या देखा होगा लेकिन अब आपको पेंशन 40 की एज में पेंशन मिल सकती है। यानी अब आपको पेंशन के लिए इतना लंबा इंतजार नहीं करना होगा। जीवन बीमा निगम ने एक जबरदस्त प्लान लॉन्च किया है। इसके तहत एकमुश्त रकम जमा करने पर आपको छोटी उम्र में भी पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है।
इतनी मिलेगी पेंशन हर महीने
इसमें इन्वेस्ट आप एकसाथ कर सकते हैं। यदि 42 वर्ष की उम्र में कोई व्यक्ति तीस लाख रूपये इन्वेस्ट करता है तो उसे हर महीने 12,388 रूपये पेंशन के रुप में मिलेंगे।उसे हर माह 12 हजार रुपए मिलेंगे। आप हाल ही में रिटायर्ड हुए हैं। तो ये पॉलिसी आपके लिए ही है।
लोन का लाभ भी मिलेगा
– इस योजना के तहत अगर आपको कोई गंभीर बीमारी होती है और इलाज के लिए पैसे चाहिए तो सरल पेंशन योजना में जमा पैसे को वापस ले सकते हैं।
– आपको गंभीर बीमारियों की लिस्ट दी जाती है, जिसके लिए आप पैसे निकाल सकते हैं।
– पॉलिसी को सरेंडर करने पर बेस प्राइस का 95 परसेंट हिस्सा वापस कर दिया जाता है।
– इस योजना saral pension plan के तहत लोन लेने का भी विकल्प दिया जाता है।
– योजना शुरू होने के 6 महीने बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कुछ खास बाते Saral Pension Policy
- यह पॉलिसी किसी एक व्यक्ति के नाम पर रहेगी पॉलिसी होल्डर के रहते यह पेंशन के रूप में उसे मिलती रहेगी। यदि किसी पॉलिसी धारक की मृत्यु के बाद बाकी प्रीमियम की रकम नॉमिनी को वापस कर दी जाती है।
- जब तक प्राइमरी पेंशन धारक जिन्दा हैं उन्हें पेंशन हासिल होती रहेगी उनकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की रकम नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी। पॉलिसी इस स्कीम में दोनों जीवनसाथी को पेंशन का लाभ मिलता है।
यह भी पढ़े
LIC Kanyadaan Policy बेटी के विवाह की छोड़ो चिंता आइए जाने एलआईसी के इस स्कीम के बारे मे
LIC के इस प्लान में सिर्फ 4 साल के लिए करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹1 करोड़, चेक करें डिटेल
LIC : एक बार पैसा देकर हर महीने पाएं 20 हजार रु, ये है कमाल की स्कीम
LIC YOJANA DESK : 55 लाख की योजना का ले लाभ भविष्य की चिंता होगी दूर।
Saral Pension Policy सरकार ने पेश की सुपरहिट स्कीम एक बार लगाएं पैसा , जीवन भर मिलेगा 50,000 रुपये पेंशन