Sapna Choudhary लहंगा-चोली में सपना चौधरी ने दिखाया कमाल, कैमरे के सामने यूं मटक-मटक के मचा दिया बवाल सपना चौधरी अपने फैंस का इतना ध्यान रखती हैं कि वह अक्सर उनके लिए अपने नए-नए गाने लेकर आती रहती हैं। सपना चौधरी के गाने सुपरहिट रहते हैं। और रिलीज होते ही लोगों की जुबां पर चढ़ जाते हैं। अब उनका एक और गाना रिलीज हो गया है। जिसका टाइटल है। लहंगा महंगा बंदूक तै’ ये लेटेस्ट हरियाणवी सॉन्ग भी रिलीज होते ही छा गया है। जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। सपना चौधरी इस गाने में भी खूब लटके-झटके लगाती दिख रही हैं और लहंगे में उन्हें देख फिर से उनके चाहनेवालों के दिल धड़क उठे हैं। इस गाने में सपना अपने बलमा को महंगा लहंगा लाने की बात कह रही हैं।
दरअसल, सपना और टी-सीरीज द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना और आकक्ष खत्री एक साथ इस गाना में अपनी जबरदस्त परफार्मेंस से बवाल मचा रहे है। यह गाना 9 फरवरी को दिन बृहस्पतिवार को रिलीज किया जाएगा। इसे टी-सीरिज द्वारा प्रजेंट किया गया है।
सपना का ये गाना आज ही रिलीज हुआ है।और काफी पसंद भी किया जा रहा है। वैसे इससे पहले रिलीज हुआ उनका गाना हलवा शरीर इस वक्त टॉप पर है ये गाना कुछ समय पहले रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने पर जमकर रील्स बनाई जा रही है।हलवा शरीर लोगों की जुबां पर इस कदर चढ़ा कि वो सपना का 2023 में अब तक का बेस्ट गाना बन गया है। एक महीने से भी ज्यादा समय उस गाने को रिलीज हुए हो चुका है। लेकिन अभी भी लोग उसे खूब सुन रहे हैं। इतना ही नहीं हर फंक्शन में डीजे पर ये गाना खूब बजता सुनाई दे रहा है। 4 हफ्तो में इसे 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
Sapna Choudhary लहंगा-चोली में सपना चौधरी ने दिखाया कमाल, कैमरे के सामने यूं मटक-मटक के मचा दिया बवाल
यह भी पढ़े
Haryanvi Dance: पानी लेने गईं सपना चौधरी ने की भरतार से शिकायत, बोलीं-पनघट दूर से घना
Haryanvi: सपना चौधरी ने सूट पहनकर ‘चलाई बंदूक’, फैंस बोले- धाकड़ जाटनी
Haryanvi Dance: सपना नहीं इस हरियाणवी डांसर का बोल रहा सिक्का, लटके-झटके देख बूढ़े भी झूम उठे
SUNITA BABY : अपने हॉट डांस से किया सुनीता बेबी में लोगो को पागल किया नागिन धुन पर जबरदस्त डांस
Sapna Choudhary लहंगा-चोली में सपना चौधरी ने दिखाया कमाल, कैमरे के सामने यूं मटक-मटक के मचा दिया बवाल