Samsung OLED TV यदि आप आपके घर के लिए स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं, तो सैमसंग का 77 इंच का स्मार्टटीवी तुरंत खरीद कर लाये अपने घर ,इसमें आपको बेहतर साउंड और पिक्चर क्वालिटी मिलेगी, इसके साथ ही OTT प्लेटफॉर्म पर आप शानदार वेबसीरीज देख सकते हैं | स्मार्टटीवी के साउंड डॉल्बी एटमॉस ऑडियो हैं ,जो आपको थियेटर वाली फीलिंग देंगे। इसमें वन कनेक्ट बॉक्स भी है, इसके साथ ही इस टीवी में OTS + सपोर्ट भी है। गेमिंग के लिए मोशन एक्सीलरेट टर्बो दिया हुआ है। इसकी मदद से हर वीडियो क्वालिटी साफ-साफ और क्लियर दिखेगी। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 4K क्वालिटी का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले कलर की बड़ी रेंज के लिए ये पेंटोण्ड सर्टिफाइड है.
अगर आपको वीडियो गेम खेलने का शौक है। तो ये स्मार्टटीवी आपके लिए एकदम परफेक्ट स्मार्ट टीवी है, जिसमे आप गेम भी खेल सकते है। मोशन एक्सेलेरेट के कारण आप एक अलग लेवल का वीडियो Samsung OLED TV में देख पाएंगे। कंपनी ने इसमें खास फीचर भी इनबिल्ट किये हैं। डिस्प्ले इसकी 144hz रिफ्रेश रेट के साथ मिनी मैप जूम और कई गेमिंग फ़ीचर्स देती है।
यह भी पढ़े
Samsung OLED TV आ गयी मार्केट में ,77 इंच का सैमसंग स्मार्टटीवी ,सोलर चार्जिंग रिमोट कंट्रोल के साथ
Samsung Galaxy S23 iPhone 14 से भी महंगा होगा Samsung Galaxy S23! 200MP कैमरे के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
Samsung OLED TV आ गयी मार्केट में ,77 इंच का सैमसंग स्मार्टटीवी ,सोलर चार्जिंग रिमोट कंट्रोल के साथ
Samsung OLED TV की क्या है कीमत
हमारे मार्केट में Samsung OLED TV की कीमत 1,69,990 रुपए है। ये खास रिटेलर्स के पास उपलब्ध है. स्मार्टटीवी Samsung LED TV के साथ कंपनी 2 साल की वारंटी दे रही है। अगर आपके पास लिस्टेड बैंक के कार्ड हैं तो 20 परसेंट का कैशबैक भी मिल सकता है। इसका रिमोट एक खास तकनीक से बनाया गया है जो सोलर पावर्ड है। आप रिमोट से स्क्रीन की ब्राइटनेस को अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं।