Homeऑटोमोबाइल और शेयर बाजारSamsung Galaxy S21 FE 5G 2023 फ्लिपकार्ट लेके आया आप के लिए...

Samsung Galaxy S21 FE 5G 2023 फ्लिपकार्ट लेके आया आप के लिए सैमसंग गैलक्सी का न्यू मॉडल कम दाम मे

Samsung Galaxy S21 FE 5G फ्लिपकार्ट लेके आया आप के लिए सैमसंग गैलक्सी का न्यू मॉडल का दम मे, सैमसंग का Galaxy S21 FE 5G फोन इस समय अपनी अब तक की सबसे कम कीमत में मिल रहा है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर चल रही सेल से आप 75 हजार रुपये की कीमत वाले इस डिवाइस को मात्र 15 हजार रुपये में खरीद जा सकता हैं।

यह भी पढ़े:-Vivo Y35m Smartphone 2023 वीवो स्टार ऑरेंज कलर Y 35m मोबाईल ने मार्केट में मचाया सियाप्पा 13 MP कैमरा ने लड़कियों का जीता दिल

WhatsApp Image 2023 02 20 at 9.48.50 PM
Samsung Galaxy S21 FE 5G 2023 फ्लिपकार्ट लेके आया आप के लिए सैमसंग गैलक्सी का न्यू मॉडल कम दाम मे

इस फोन में आपको हैवी रैम के साथ बड़ा डिस्प्ले, दमदार बैटरी और कैमरा मिलेगा। बता दें कि इन दिनों फ्लिपकार्ट पर ईयर-एंड-सेल चल रही है। इस सेल में स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट्स पर शानदार डील मिल रही है, तो चलिए अब आपको Galaxy S21 FE 5G फोन पर मिलने वाली डील के बारे में डिटेल से बताते हैं।

यह भी पढ़े:-Samsung Galaxy M13 5G  सैमसंग का धमाकेदार ऑफर सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन जाने क्या है खासियत 

samsung smartphone 1622725350
Samsung Galaxy S21 FE 5G 2023 फ्लिपकार्ट लेके आया आप के लिए सैमसंग गैलक्सी का न्यू मॉडल कम दाम मे

गौरतलब है कि यह डील Galaxy S21 FE 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रही है। यह डिवाइस इस समय अपनी अबतक की सबसे कम कीमत में बिक्री के लिए है। फ्लिपकार्ट की ईयर-एंड-सेल में 74,999 रुपये एमआरपी वाला Samsung Galaxy S21 FE 5G 128GB स्टोरेज वेरिएंट इस समय पूरे 35,000 रुपये की छूट के साथ मात्र 39,999 रुपये में मिल रहा है, लेकिन आप इसे और कम कीमत में खरीद सकते हैं।

21,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर

सेल में फोन पर डिस्काउंट के अलावा ढेर सारे बैंक ऑफर मिल रहे है, जिसकी मदद से आप फोन की कीमतों को 3000 रुपये और कम कर सकते हैं। इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट फोन पर 21,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।

यह भी पढ़े:-Sumsung Galaxy Tab S6 2023 सैमसंग ने मचाया भौकाल मार्केट में धड़ाधड़ सेल किये सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 टैबलेट जानिए पूरी अपडेट

WhatsApp Image 2023 02 20 at 9.49.31 PM
Samsung Galaxy S21 FE 5G 2023 फ्लिपकार्ट लेके आया आप के लिए सैमसंग गैलक्सी का न्यू मॉडल कम दाम मे

इन सभी ऑफर का लाभ उठाकर आप फोन को मात्र 15,099 रुपये में खरीद जा सकते हैं। गौरतलब है कि एक्सचेंज ऑफर की राशि आपके द्वारा एक्सचेंज किए जा रहे फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी।

गैलक्सी  S21 FE 5G के फीचर्स

सैमसंग Galaxy S21 FE 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच FHD+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन Exynos 2100 चिपसेट से लैस है। यह 25W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी भी पैक करता है। खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन 5जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़े:-New Samsung Galaxy A54 5G : Samsung में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन जानिए फीचर्स !

WhatsApp Image 2023 02 20 at 9.49.56 PM
Samsung Galaxy S21 FE 5G 2023 फ्लिपकार्ट लेके आया आप के लिए सैमसंग गैलक्सी का न्यू मॉडल कम दाम मे

सैमसंग गैलक्सी S21 FE पर क्या है ऑफर

यह भी पढ़े:-सबके दिलो को चोरी करने आ गया Vivo का रंग बदलने वाला स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे कई लाजवाब फीचर्स

ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 74,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। लेकिन इसपर ग्राहकों को 46% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत सिर्फ 39,999 रुपये हो जाती है। फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 23,000 रुपये की और भी एक्सट्रा छूट दी जाएगी। हालांकि पुराना वाला फोन भी महंगी रेंज का ही होना चाहिए।

यह भी पढ़े:-Poco C55 Smartphone रेडमी की छुट्टी करके पोको सी 55 मोबाईल से पर्दा हटा कम कीमत और धांसू फीचर्स के साथ ली एंट्री

WhatsApp Image 2023 02 20 at 1.08.24 AM 1
Samsung Galaxy S21 FE 5G 2023 फ्लिपकार्ट लेके आया आप के लिए सैमसंग गैलक्सी का न्यू मॉडल कम दाम मे

अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो आपको ‘buy with exchange’ वाला ऑप्शन चुनना है। यहां आपको अपने फोन की जरूरी डिटेल बतानी है, जिसमें फोन की ब्रांड, मॉडल और IMEI नंबर शामिल है, जिसके बाद आपको मालूम हो जाएगा कि फोन पर कितना ऑफर मिल रहा है।

5G के हैं ये लाभ

बैंडविड्थ ज्यादा मिलेगा

बैंडविड्थ वो स्पेस होता है जो उन लोगों के लिए है जो एक समय पर फाइल डाउनलोड कर रहे हैं, पेज देख रहे  हैं,वीडियो चला रहे हैं, इत्यादि। बैंडविड्थ जितनी कम मिलेगी, उतना ही आपका डिवाइस स्लो चलेगा और 5G में आपको काफी ज़्यादा bandwidth मिलने वाली है।

फ़ास्ट इंटरनेट स्पीड 

अगर आप सोच रहे हैं कि बैंडविड्थ के बढ़ने के कारण इसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करेंगे और स्पीड पर कोई असर आएगा, तो ऐसा नहीं है। डिवाइस भी तेज़ रहेगा और इंटरनेट की स्पीड में भी बढ़ोतरी होगी। जहां लोग 5G नेटवर्क को इस्तेमाल कर पा रहे हैं, वहाँ तेज़, बेहतर और मजबूत कनेक्टिविटी मिल रही है।

लो लेटेंसी

5G mm wave में 1ms से भी कम लेटेंसी हासिल की जा सकती है।

यह भी पढ़े:-Samsung और Vivo की बैंड बजाने आ गया Nokia का सस्ता मदहोश करने वाला स्मार्टफोन, सबकी हवा की टाइट जानिए आखिर कौनसा है smartphone

Samsung Galaxy S21 FE 5G फ्लिपकार्ट लेके आया आप के लिए सैमसंग गैलक्सी का न्यू मॉडल कम दम मे 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular