HomeautomobileSamsung Galaxy M13 5G  सैमसंग का धमाकेदार ऑफर सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन...

Samsung Galaxy M13 5G  सैमसंग का धमाकेदार ऑफर सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन जाने क्या है खासियत 

Samsung Galaxy M13 5G  सैमसंग का धमाकेदार ऑफर सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन जाने क्या है खासियत Samsung ने Samsung Galaxy M13 5G और Galaxy M13 स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।  इसके 5G वेरिएंट में 5000mAh की बैटरी दी गई है और 4G मॉडल में 6000mAh की बैटरी उपलब्ध कराई गई है। दोनों ही मॉडल ऑटो डाटा स्विचिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इस टेक्नोलॉजी का अर्थ यह है कि किसी नो-नेटवर्क एरिया में होगी तो फोन कॉल्स करने या रिसीव करने के लिए दूसरी सिम का डाटा इस्तेमाल करेगा।

Samsung M13
Samsung Galaxy M13 5G  सैमसंग का धमाकेदार ऑफर सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन जाने क्या है खासियत

Samsung Galaxy M13 5G और Galaxy M13 स्मार्टफोन्स 4GB रैम + 64GB स्टोरेज बेस वैरिएंट की भारत में कीमत Rs. 13,999  है। Samsung Galaxy M13 5G  के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज बेस वैरिएंट की कीमत Rs. 11,999 है। वहीं, इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs. 13,999 है। Galaxy M13 5G स्मार्टफोन. ये कंपनी का टॉप वेरिएंट है। Samsung Galaxy M13 5G में डुअल रियर कैमरा दिया गया है.कंपनी ने अपने बाकि के M Series के फोन की तरह ही इसमें भी 5,000mAh बैटरी दी है। हमने इस स्मार्टफोन का कुछ दिन इस्तेमाल किया। आज हम आपको बतायेगे  इस फोन के रिव्यू में की क्या इस फोन को आपको खरीदना चाहिए या नहीं?

Samsung Galaxy M13 5G Look

Samsung Galaxy M13 5G की डिजाइन इतनी खास तो नहीं है, जो हाल ही में लॉन्च हुए फोन्स को टक्कर दे देगा। यह फोन मिडनाइट ब्लू, स्टारडस्ट ब्राउन और एक्वा ग्नीन कलर में दिया जा रहा है।  Samsung Galaxy M13 5G का लुक कुछ पुराने रेडमी फोन की तरह ही दिखाई देता है।  रियर कैमरे की डिजाइन कुछ खास नहीं है।  साइड्स कर्व्ड हैं और बॉडी प्लास्टिक की है. डिस्प्ले पर सेफ्टी के लिहाज से गोरिल्ला ग्लास 3 दिया हुआ है।

18 07 2022 samsung m13l 22901871
Samsung Galaxy M13 5G  सैमसंग का धमाकेदार ऑफर सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन जाने क्या है खासियत

इस स्मार्टफोन में अब दाग धब्बों की टेंशन दूर इस फ़ोन में बैक पैनल पर जो फिनिशिंग दी हुई है, उसके चलते उस पर आपके फिंगरप्रिंट्स नहीं आएंगे। अब नीचे की ओर जाएं, तो वहां Type-C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और हेडफोन जैक उपलब्ध है। लेफ्ट में सिम कार्ड ट्रे और राइट में पावर बटन के साथ वॉल्यूम बटन दिया गया है। फोन के साथ बॉक्स में चार्जर और केबल मिलेगा, जो कि यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि इससे पहले सैमसंग ने अपने कुछ स्मार्टफोन्स के साथ एडेप्टर नहीं दिया था। कुल मिलाकर कहें तो डिजाइन के मामले में Samsung Galaxy M13 5G को सैमसंग की गैलेक्सी एम सीरीज का फोन नहीं लग रहा है यह बहुत ही शानदार फ़ोन है।

Samsung Galaxy M13 5G  सैमसंग का धमाकेदार ऑफर सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन जाने क्या है खासियत

Samsung Galaxy M13 5G Display

Samsung Galaxy M13 5G में डिस्प्ले के कलर की बात करें, को ज्यादा धूप में इस्तेमाल करने पर इस स्मार्टफोन को चलाने में दिक्कत होती है डिस्प्ले की किनारे भी कर्व्ड हैं. डिस्प्ले पैनल एलसीडी है डिस्प्ले की डिजाइन इनफिनिटी वी स्टाइल है। गेमिंग और वीडियो के लिए इसकी डिस्प्ले क़्वालिटी बहुत ही शानदार है।

samsung galaxy m13 5g 1658403275
Samsung Galaxy M13 5G  सैमसंग का धमाकेदार ऑफर सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन जाने क्या है खासियत

ड्यूल-सिम Samsung Galaxy M13 5G एंड्राइड 12.0- पर बेस्ड One UI 4 पर काम करता है। इसमें 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 SoC के साथ 6GB रैम दी गई है।  इसके डिस्प्ले में 400 निट्स ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। इसकी रैम को सैमसंग रैम प्लस फीचर के साथ 12GB तक बढ़ाया जा सकता है।ग्राफिक्स के लिए इसमें आपको  Mali-G57 जीपीयू भी दिया जा रहा है। Dimensity 700 को मिडरेंज का एक फास्ट 5जी प्रोसेसर माना जाता है। इसमें दो ARM Cortex-A76 कोर दिए गए है।जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2GHz तक है। यह एक 7nm प्रोसेस पर बना प्रोसेसर है

gsmarena 00
Samsung Galaxy M13 5G  सैमसंग का धमाकेदार ऑफर सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन जाने क्या है खासियत

Samsung Galaxy M13 5G Camera

इस बजट फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें, तो इसमें केवल दो रियर कैमरा दिए गए हैं। जिसमे आपको प्राइमरी लेंस 50MP का और दूसरा लेंस 2MP का दिया जा रहा है। इसमें सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया गया है। कैमरे की बात करे तो इस विषय में सैमसंग ने इस फोन के साथ कंजूसी की है। 50MP वाला लेंस से फोटोज काफी अच्छी आती हैंपरन्तु यह डिफॉल्ट लेंस नहीं है। यह फोन डिफॉल्ट रूप से 12.5MP की तस्वीरें क्लिक करता है।Samsung Galaxy M13 5G में  फ्रंट और रियर कैमरे से क्लिक करने पर कलर क्वालिटी थोड़ी डल हो जाती है।

Samsung Galaxy M13 5G में कैमरे के साथ पोट्रेट, प्रो, पैनोरमा और नाइट मोड मिलता है। रियर कैमरे से आप फुल एचडी वीडियो 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर क्लिक कर सकते हैं। रियर कैमरे के साथ 10एक्स जूम मिलता है।

Samsung Galaxy M13 review scaled 1
Samsung Galaxy M13 5G  सैमसंग का धमाकेदार ऑफर सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन जाने क्या है खासियत

Samsung Galaxy M13 5G Battery

कनेक्टिविटी के Galaxy M13 5G स्मार्टफोन में आपको Wi-Fi, 5G (11 5G बैंड्स) और टाईप-सी पोर्ट  जायेगा। Samsung Galaxy M13 5G फोन में हमेशा की तरह 5000mAh बैटरी उपलब्ध है। जिसके साथ 15W की चार्जिंग दी जा रही है। फोन के वजन की बात करें, तो इसका वजन 195 ग्राम है, जो कि काफी लाइटवेटिड है। इसमें सिंगल स्पीकर है   लेकिन आवाज काफी अच्छी है। फोन के साथ फास्ट चार्जर तो मिलता है लेकिन बैटरी को फुल करने में 2 घंटे तक का वक्त लगता है। बैटरी बैकअप भी बहुत  अच्छा है एक बार की चार्जिंग में ही आप इसे दिनभर इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े 

NOKIA 5G SMARTPHONE तगड़े फीचर शानदार लुक के साथ नोकिआ ने सबको छोड़ दिया पीछे ,वो भी कम कीमत में

Realme 10 Pro Plus के तगड़े फीचर वाला फ़ोन ,मिल रहा बंपर डिस्काउंट के साथ

Moto Edge 30 को कड़ी टक्कर देने आया 10 मिनट में 35 % चार्ज वाले हल्का और पतला स्मार्टफोन, जानिए कीमत Moto Edge 30

Jio Free Smartphone Yojana 2022 : अब फ्री डाटा,कॉलिंग के साथ रिलायंस दे रहा है स्मार्टफोन बिल्कुल फ्री

Samsung Galaxy M13 5G  सैमसंग का धमाकेदार ऑफर सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन जाने क्या है खासियत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular