Homeऑटोमोबाइल और शेयर बाजारSamsung Galaxy A04: सैमसंग का 5000 mAh बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन हुआ...

Samsung Galaxy A04: सैमसंग का 5000 mAh बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन हुआ लॉन्च जाने कीमत और फीचर की जानकारी!

                                      “इंतजार की घड़ियाँ हुई ख़त्म”

Samsung Galaxy A04 e:-

सैमसंग कंपनी ने इंडिया के ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी पहचान को टॉप ऑफ पर ले के चले गए है। आज इण्डिया के मार्केट में Samsung के बहुत से मॉडल उपलब्ध है। सैमसंग कंपनी ने अभी तो ही में एक धांसू लुक वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिस के कलर को देख कर लड़कियां इस स्मार्टफोन की दीवानी बन रही है।

वैसे तो सैमसंग के ज्यादातर मॉडल हल्के और बहुत पहले होते हैं, लेकिन सैमसंग का यह मॉडल मोबाईल के कवर से भी हल्का है। सैमसंग के प्रसिद्ध अधिकारी टिस्पर ईशान अग्रवाल ने अभी हाल ही में सैमसंग के 91 मोबाईल के मॉडल के साथ में एक पोस्ट सोशल प्लेटफ्रॉम पर पोस्ट की है। जिसमे उन्होंने Samsung Galaxy A04 e मॉडल के रैम, बैटरी पॉवर क्षमता, स्टॉरेज कैपिसिटी, कलर वेरिएंट, को लेकर जबरदस्त खुलासा किया है।

Samsung Galaxy A04 e prices Details
Samsung Galaxy A04 e prices Details

Samsung Galaxy A04 कैमरा, कनेक्टिविटी फीचर :-

सैमसंग गैलेक्सी A04 की कैमरा कॉलिटी 13 मेगापिक्सेल की है। और डेप्थ सेंसर  सेकेंडरी का 2 मेगापिक्सेल वाला दूसरा कैमरा भी इस स्मार्टफोन में मिलेगा। और वही फ्रंट कैमरे की बात करें तो आपको 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी और वीडियो के लिए एक दम धांसू कैमरा मिलेंगा।

Samsung galaxy कनेक्टिविटी:-

Samsung Galaxy A04 में आपको 4G LTE, GPS की जबरदस्त सुविधा और ब्लूटूथ की तरह कई सपोर्ट सिस्टम इस मॉडल में मिलेंगे। इस मोबाईल के 2 बहुत आकर्षक कलर भारत में आयेंगे । जिसमे लाइट ब्लू और शानदार कॉपर कलर मौजूद है। इस स्मार्टफोन के लॉक सिस्टम में आपके लिए फेस लॉक की भी सुविधा उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A04 e Smartphone
Samsung Galaxy A04 e Smartphone

Samsung Galaxy A04 e prices Details:-

सैमसंग का यह मॉडल आपको इण्डिया में एवरेज कीमत पर ही मिलेगा। सैमसंग कंपनी के कुछ सूत्रों के अनुसार यह मॉडल भारत में लगभग 10,000 के आस पास लॉन्च होंगा। इस मोबाईल की कीमत और शानदार फीचर ने आने से पहले ही सबके दिलो की धड़कने बढ़ा दी है।

Samsung Galaxy A04 e स्पेसिफिकेशन :-

सैमसंग कंपनी ने अपने इस मॉडल में LCD डिस्प्ले लगाया हुआ है।Samsung Galaxy A04 e में Android 12 के फीचर मिलेंगे। इस स्मार्टफोन में आपको मल्टीटास्किंग स्प्रीड के लिए आक्ट्रा – कोर के प्रोसेसर के साथ में काम करता है। लिस्टिंग में फोन 32 GB 64 GB और 128 GB स्टोरेज भी आपको इस मोबाईल में मिलेगा। Samsung Galaxy A04 e में माइक्रों फोन भी मिलेंगा।

Samsung Galaxy A04 e
Samsung Galaxy A04 e

 

read also this image :-

Bold Web Series: ‘हेलो मिनी’ का तीसरा सीजन देख भूल जाएंगे बाबा निराला का ‘आश्रम’, कहानी से ज्यादा बोल्ड सीन की हो रही चर्चा

Petrol Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल की कीमत फिर बढ़ी,जानिए ताज़ा रेट1

Vastu:हमेशा बाल खोलकर रखने से आप पर हावी हो सकती है बुरी शक्तियां, जिंदगी में आ सकती है बड़ी परेशानियां

MOBILE LOSSLESS APP : लाखों का हो सकता हैं नुकसान करे ऐसी ऐप को तुरंत डिलीट नहीं तो हो जाओगे कंगाल ?

Ration Card Update :अगर आपकी शादी नयी हुई हो तो यह ब्रेकिंग न्यूज़ आपके लिए हैं ,हो सकता हैं बड़ा नुकसान !

 

Samsung Galaxy A04

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular