Trendingबॉलीवुड न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

Salman Khan से ज्यादा फीस मिलने पर Madhuri Dixit ने तोड़ी चुप्पी, कह दी पते की बात

47297b22f6f9e5bde6a7432822f3f6d6

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ (Hum Aapke Hain Koun) साल 1994 में रिलीज हुई थी. आज भी ये फिल्म लोगों की पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. ये सलमान और माधुरी के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में से एक है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधुरी दीक्षित को इस फिल्म के लिए सलमान खान से ज्यादा फीस मिली थी.

अनुपम खेर शो में जब एक्टर ने बातचीत के दौरान माधुरी दीक्षित से कहा कि ऐसी अफवाह हैं कि ‘हम आपके हैं कौन’ में उन्हें सलमान से ज्यादा फीस मिली थी. तब अपनी बड़ी सी मुस्कान के साथ एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, ‘ठीक है, अगर ये बात चली है तो चलती रहे. अगर लोग ऐसा मानते हैं तो रहने दें.’

डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ साल 1994 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में से थी. इस पारिवारिक फिल्म में सलमान और माधुरी के अलावा रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल, रीमा लागू, आलोक नाथ और अनुपम खेर भी अहम भूमिका में थे. आपको बता दें कि माधुरी ने साल 1984 में फिल्म ‘अबोध’ के साथ अपना डेब्यू किया था. हालांकि, उन्हें पहचान मिली साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेजाब’ से जिसमें अनिल कपूर भी लीड रोल में थे. ‘तेबाज’ उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इसके अलावा, फिल्म में माधुरी के पॉपुलर डांस नंबर, ‘एक दो तीन’ को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

महत्वपूर्ण खबरे

Petrol, Diesel Price: कच्चा तेल गिरा, यहां पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट हो गए जारी; चेक कर लें

Sariya aur branded cement ke taaja daam ; आप भी सोच रहे है अपने सपनों का घर बनाने की, तो फटाफट जानिए आज के सरिया और ब्रांडेड सीमेंट के ताजा दाम ?

Aaj Ka Sone Ka Bhav: सोना ग्राहकों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, कीमत में हुई बंपर गिरावट, जानिए 10 ग्राम का भाव

Wrong Turn Web Series : अपने ही पत्नी को बोलता है बना लो नया दोस्त और फिर बना लेती अंतरंग सम्बन्ध ..Wrong Turn Web Series

Web Series : Mx प्लेयर पर देखे बिलकुल फ्री इस बोल्ड सीन वेब सीरीज ने पछाड़ा सारी वेब सीरीज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button