HomeTrendingशादी के बाद भी जारी है Salman Katrina का इश्क

शादी के बाद भी जारी है Salman Katrina का इश्क

Salman Katrina

Katrina Kaif हमेशा से ही Salman Khan की बहुत खास रही हैं. हाल ही में, एक ईवेंट के दौरान सलमान कैटरीना की साइड लेने के लिए एक बेहद लोकप्रिय एक्टर से भिड़ गए. ये नजारा देखकर कैटरीना-सलमान के फैन्स काफी खुश हैं..

Salman Khan Fights for Katrina Kaif with Ritesh Deshmukh: 28 जुलाई, 2022 को रिलीज होने वाल कन्नड़ फिल्म, ‘विक्रांत रोना’ (Vikrant Rona) कि प्रेस कॉन्फ्रेन्स हाल ही में आयोजित की गई थी. इस कॉन्फ्रेन्स में फिल्म की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नान्डेज (Jacqueline Fernandez) भी आई थीं और साथ में, रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और सलमान खान (Salman Khan) भी इस कॉन्फ्रेन्स में मौजूद थे. मीडिया से सवाल-जवाब के दौरान एक बात पर रितेश को बीच में काटकर सलमान ने अचानक कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की तारीफ कर दी और सबके सामने रितेश से कैटरीना को लेकर भिड़ गए. इस समय का वीडियो वायरल हो रहा है और सलमान-कैटरीना के फैन्स को काफी खुशी हो रही है. आइए जानते हैं कि कॉन्फ्रेन्स में आखिर ऐसा क्या हुआ..

Ritesh ने की Jacqueline की तारीफ 

आपको बता दें कि विक्रांत रोना (Vikrant Rona) की प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान किसी बात पर रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) ने कहा कि उन्होंने जैकलीन की पहली फिल्म में उनके साथ काम किया है और तब जैकलीन को बॉलीवुड स्टाइल डांस करना बिल्कुल नहीं आता था. रितेश ने जैकलीन की तारीफ करते हुए कहा कि तब से अब तक में इस एक्ट्रेस ने काफी कुछ सीख लिया है और क्योंकि वो बहुत मेहनती हैं, आज एक बेहतरीन डांसर हैं.

Salman ने Katrina के लिए बांधे तारीफों के पुल 

रितेश और जैकलीन के बीच ये बात हो ही रही थी जब अचानक सलमान खान बीच में कूद पड़े और बोले कि अगर जैकलीन अच्छी डांसर हैं तो कैटरीना भी बहुत मेहनती हैं. इस बात पर मीडिया के सभी लोग हूटिंग करने लगे. जैकलीन की तारीफ होते देख सलमान से रुका नहीं गया और उन्होंने बीच में ही कैटरीना के डांस और उनकी मेहनत की तारीफ कर दी.

also read

Sariya cement Rate Today:सरिया सीमेंट के भाव धड़ से गिर गए जानिए आज के ताजा भाव

Wednesday Ka Rashifal:आज इन राशि वाले लोगोका बदलने वाला हे भविष्य

Aaj ka sone ka rate: सोना हुआ काफी सस्ता, चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट, जानिए क्या रह गए हैं दाम

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के आज के दाम हो गए अपडेट, यहां चेक करें तेल का लेटेस्ट रेट

web series :इस web series मे दूसरे मर्दो के साथ करती है ऐसा काम, नवी नवेली है दुल्हन

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular