Kia Car Sales Details :-
किआ कार ने इंडिया के मार्केट में अपने बम्पर सेल्स से धमाल मचा दिया है। किया कार ने पिछले बाईट 3 साल में ऐसे ऐसे ऑफर अपने ग्राहकों को दिए है की सब लोग का अट्रेक्शन इस कार में ज्यादा ही बढ़ गया है। किआ कार कंपनी ने बाईट हुए 3 साल में अपनी कार की 6 लाख यूनिट को पर कर लिया है। किआ कंपनी ने नवम्बर 2022 में एक सेल आयोजित किया था जिसमे किआ कंपनी ने लगभग 24000 यूनिट की कार बिक्री को टॉप लेवल में दर्ज किया है। किआ कंपनी को इंडिया में होने वाले कार के सेल में टॉप 3 का स्थान दिया गया है। Kia Selto किआ कंपनी की सबसे ज्यादा सेल होने वाली कार की लिस्ट में शामिल है।
Kia Car November Sales Details:-
किआ कार ने इस साल नवंबर 2022 में 24,025 यूनिट से ज्यादा की कमाई की है। एक्सपर्ट के सूत्रों के अनुसार किआ कार का देश में सबसे ज्यादा सेल्स में होने वाली कर में तीसरे स्थान पर नाम आता है। पिछले बीते हुए साल के मुकाबले इस साल किआ कार ने लगभग 14000 यूनिट की सेल्स बिक्री की है। किआ कार ने पिछले नवम्बर माह में एक बंपर सेल को आयोजित किया था।
जिसमे KIA कार ने 69 % कार की बिक्री की है। नवंबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में KIA का नाम टॉप पर है। KIA की KIA SELTOS मॉडल कार नवंबर में लगभग 9,284 यूनिट की बिक्री की है। और नवंबर में ही KIA SONET मॉडल के 7,834 यूनिट बिक्री हुई है। और किआ की KIA CARNIVAL मॉडल की 419 यूनिट्स कार की बिक्री हुई है। और किआ कंपनी ने EV 6 कार की 128 यूनिट्स की बिक्री की है।
11 मशीने में KIA कंपनी ने सिर्फ इंडिया में ही 239972 कार बेचीं है। और दिसम्बर के महीने का सेल बाकि ही है। अब पता नहीं साल से लास्ट में ये आकड़ा कितना हो जायेंगा। किआ कंपनी ने तो इस साल तहलका ही मचा दिया है।
यह रोचक खबरे भी पढ़े :-
OTT Bold Actress:अकेले में ही देखें इनकी वेब सीरीज पहले कभी नहीं देखि होगी ऐसी वेब सीरीज
गाजर का अचार:गाजर का अचार बनाने की विधि
Old Coins :अगर आपके पास भी हे पुराने सिक्के तो आप बन सकते हो करोड़पति, बस करना होगा यह छोटा सा काम
CNG CAR DISCOUNT : सीएनजी कार पर मिल रही छूट उठाये इसका फायदा
Sales Volume Of Kia Car