Homeautomobileसबकी बैंड बजाने मार्केट में आ रहा है Nokia का धाकड़ स्मार्टफोन,फीचर्स...

सबकी बैंड बजाने मार्केट में आ रहा है Nokia का धाकड़ स्मार्टफोन,फीचर्स लूट लेंगे महफिल,जानिए क्या होगी कीमत

Nokia G42 5G: यदि आप नोकिया फोन लवर है और इसी कंपनी का कोई फोन खरीदना चाहते है तो रुकिए! Nokia आप ग्राहकों के लिए बहुत जल्द ही मिड-रेंज वाला दो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस नए और लेटेस्ट फोन का नाम Nokia G42 5G और Nokia G310 5G होगा। हाल ही में इस मोबाइल को गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया था और अब यह ब्लूटूथ SIG अथॉरिटी के डेटाबेस में दिखाई दिया है। आपको बता दें कि इस फोन के स्पेसिफिकेशंस भी लीक हुए है। अगर आप इसे खरीदने का मूड बना रहे है लेकिन इसके बारे जानना चाहते है तो चलिए आपको इसकी लीक हुई जानकारी को बताते है।

Nokia G42 5G, Nokia G310 5G Specs Leaked

Bluetooth SIG listing मे इस नोकिया फोन का मॉडल नंबर TA-1573 (Nokia G310 5G) और TA-1591/TA-1581 (Nokia G42 5G) का है। इन डिवाइस में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट का खुलासा करने के अलावा, दोनों फोन की ब्लूटूथ लिस्टिंग से इनके मुख्य स्पेसिफिकेशंस का पता चला है।

Nokia G42 5G और Nokia G310 5G दोनों में 6.5 इंच का LCD पैनल डिस्प्ले होगा। जिसमें आपको वी-शेप नॉच की डिस्प्ले भी शामिल होगी। इसके साथ ही ये स्क्रीन 720 x 1612 पिक्सल के एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो में उपल्ब्ध होगा। वहीं यह 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 560 निट्स तक की ब्राइटनेस में मौजूद होगा। इसके अलावा डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित स्क्रीन मिलेगी। दोनों ही स्मार्टफोन में प्रोसेसर के लिए स्नैपड्रैगन 480 प्लस का चिपसेट होगा, जो हुड के नीचे होगा। ये दोनों ही डिवाइस Android 13 के OS पर काम करेंगे।

वहीं Nokia G42 5G को गीकबेंच पर 4 जीबी रैम के साथ देखा गया है। कुछ अन्य मीडिया रिपोर्टों में यह दावा किया गया है कि इसका 6 जीबी रैम वेरिएंट भी उपलब्ध हो सकता है और यह 128 जीबी तक की स्टोरेज ऑप्शन में पेश होगा।

फिलहाल अभी इसके कैमरा कॉन्फिगरेशन और बैटरी के के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। जैसा कि ऊपर बताया गया है, Nokia G42 5G और Nokia G310 5G में समान डिस्प्ले और चिपसेट होंग। हालांकि अभी यह साफ पता नहीं चला है कि इन फोनों के अन्य स्पेसिफिकेशंस भी समान होंगे या अलग होंगे। ये तो कंपनी के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही पता चल सकेगा क्योंकि ऊपर दी गई जानकारी लीक के आधार पर है।

Also Read:Greece News: दक्षिणी यूनान में  एक तट के निकट मछली पकड़ने वाली नौका डूबी 79 प्रवासियों की  हुई मौत, जाने डिटेल्स 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular