RX 100 RETURN :
आपको यह जान कर ख़ुशी होंगी की 90 की दशक में चलने वाली यामाहा आर एक्स 100 बाइक फिर से एक नए रूप में आने वाली है। हमें पता लगा है, की कंपनी ने एलान किया है की वह यामाहा आर एक्स 100 नई लुक में लॉन्च करने वाली है ,जिसमे इसका इंजन कैपेसिटी बहोत दमदार शानदार हो सकता है।
यामाहा आर एक्स 100 बाइक पहले बहुत चलने वाली बाइक है अब आप अपनी इच्छा पूरी कर सकते है। यह बाइक सबकी पसंदीदा बाइक में से एक हुआ करती थी ,और यह बाइक सबसे ज्यादा बाइक रेसिंग वालो की पसंद हुआ करती थी। परन्तु किसी कारण वश इस बाइक का निर्माण कंपनी वालो को बंद करना पड़ गया था, लेकिन अब ये बाइक फिर से आपको नजर आएगी।
यामाहा आर एक्स के बारे में
यामाहा आर एक्स 100 का निर्माण 1985 में सबसे पहले शुरू किया था। फिर इसके बाद यह कुछ कारण से कंपनी से इसका निर्माण बंद कर दिया था, वर्ष 1996 में। और इस बाइक के चाहने वाले रेसिंग की वजह से यह मॉडल वापस लाया गया है अब Yamaha RX 100 धमाकेदार एंट्री करने वाला हैं। तथा यह आने वाले 4 ,5 सालो में न्यू प्रोडक्ट्स मार्केट में लाने वाले हैं।
YAMAHA RX 100 का इंजन
यामाहा आर एक्स 100 बाइक में ऐसा दमदार इंजन होंगा। यह इंजन 7.500 RPM पर 11 HP पॉवर और 10.39 NM का टार्क उत्पन्न करता हैं। इस बाइक को पॉवर देने के लिए 98 सीसी का सिंगल सिलेंडर टू स्ट्रॉक इंजन को लगाया गया हैं।
हमें पता चला हैं की यामाहा आर एक्स 100 का प्राइस यामाहा कंपनी ने इसकी स्टार्टिंग कीमत केवल 80,000 रूपये मात्र रखी है यह शुरुवात में मार्केट में इसी कीमत के साथ SELING की जाएगी।
BSNL DHAMAKA OFFER : बीएसएनएल के ऑफर में मिल रहा है फायदेमंद इंटरनेट
GOLD PRIZE ME GIRAVAT : जानिए अब सोने का भाव हुआ कितना काम
RX 100 RETURN