Trendingब्रेकिंग न्यूज़

Rupee Vs Dollar: 81 का लेवल पार कर सकता है रुपया, गिरावट के पीछे एक्सपर्ट ने बताई ये वजह

Rupee Vs Dollar: 19 जुलाई को रुपया ने रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ और डॉलर के मुकाबले ये 4 पैसे कमजोर खुला. आज के ट्रेडिंग सेशन में रुपया ने 80 का रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ लेकिन मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि ये गिरावट अभी और बढ़ सकती है. कई दिग्गज जानकारों का मानना है कि भारतीय रिजर्व बैंक रुपए की गिरावट में दखल देगा लेकिन फिर भी रुपया के लेवल में और गिरावट देखने को मिल सकती है.

डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला और रुपया 79.97 के मुकाबले 80.01/$ पर खुला है. ये रुपया का अबतक का रिकॉर्ड निचला स्तर है, जो डॉलर के मुकाबले 80 के पार खुला है. लेकिन जानकारों का इस पर क्या कहना है और रुपए में इतनी गिरावट क्यों आ रही है, आइए जानते हैं.

81.5 का लेवल छू सकता है रुपया

स्वास्तिका इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट पुनीत पाटनी ने रुपए पर अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि आखिरकार रुपए ने 80 का लेवल तोड़ दिया है और US FED की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के बाद से रुपए में और गिरावट की उम्मीद है. हालांकि रुपए की गिरावट पर RBI की नजर है और गिरावट को रोकने के लिए आरबीआई कुछ कदम जरूर उठाएगा. उन्होंने आगे कहा कि रुपए आगे चलकर 81-81.5 तक का लेवल छू सकता है.

Also Read

HDFC Bank Q1 preview: सालाना मुनाफे में दिखेगा इजाफा, तिमाही ग्रोथ रह सकती है कमजोर

E Shram Card Payment Status: ई श्रम कार्ड का पैसा नहीं मिला तो जल्दी करें ये काम

SBI Bank दे रहा है हर महीने 90 हजार रू कमाने का मौका, जाने कैसे करें कमाई, क्या है तरीका

Splender bike : अपनी बाइक के माइलेज से है परेशान, अपनाएं ये आसान टिप्स और बेफिक्र करें लंबी दूरी का सफर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button