बुलेट को पटकनी देने आ रही है Royal Enfield की Bike, लल्लनटॉप फीचर्स और कतई लुक से करेगी सबको दीवाना जी हाँ, भारत देश में सबसे चाहती ये बाइक ने तो आते ही इसे लोगो ने खरीदना चालू कर दी है। आप तो जानते ही है की ए दिन नई नई बाइको को लॉन्च किया जाता है जिसके चलते लोगो की डिमांड भी बढ़ते जाती है। दो पहिया वाहन बनाने वाली रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर काफी तेजी से काम कर रही है।
बुलेट को पटकनी देने आ रही है Royal Enfield की Bike, लल्लनटॉप फीचर्स और कतई लुक से करेगी सबको दीवाना
रॉयल एनफील्ड भी एक इलेक्ट्रिक बाइक है। इसमें खासियत में इसमें टॉप फीचर्स, सुपर माइलेज, पॉवर ट्रेनसाथ ही दमदार इंजन दिया गया है। ये बाइक टॉप बाइक में से एक है। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को जल्द ही ट्यूबलेस टायर और नए कलर स्किम के साथ पेश कर सकती है। कंपनी ने इसके लिए आने वाले सालों में एक से डेढ़ हजार करोड़ रुपये तक का निवेश भी कर सकती है। आइये जानते है कुछ खास बातें
Royal Enfield features
रॉयल एनफील्ड इन दोनों मोटरसाइकिल में फिलहाल SOHC सेटअप के साथ 648cc का 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 7,150rpm पर 47.45 PS की टॉर्क पैदा करता है। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 वेंचुरा ब्लू, ऑरेंज क्रश, डाउनटाउन ड्रैग, कैन्यन रेड, सनसेट स्ट्रिप, बेकर एक्सप्रेस जैसे कुल 6 कलर ऑप्शंस में आती है. जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 रॉकर रेड, डक्स डीलक्स, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन, ब्लैक मैजिक, मिस्टर क्लीन और वेंचुरा स्टॉर्म जैसे 6 पेंट स्कीम में आती है।
यह भी पढ़िए :- New Generation Yamaha RX100 तूफान से भी तेज यामाहा rx 100 आ गई मार्केट में बेस्ट फीचर्स और लुक के साथ
Royal Enfield prize
खबरों के मुताबिक जाने तो इसमें अभी तक कोई खास कीमत नहीं बताती गयी है। लेकिन सुनने में आया की इसकी एक्सशोरूम में इसकी कीमत करीब 2 से 2.5 लाख रुपए तक की शुरूआती में हो सकती है।
यह भी पढ़े :-
बुलेट को पटकनी देने आ रही है Royal Enfield की Bike, लल्लनटॉप फीचर्स और कतई लुक से करेगी सबको दीवाना