Royal Enfield Yamaha FZX ब्लूटूथ के साथ कई खूबियाँ और उनके फीचर्स के साथ स्पोर्ट्स बाइक, क्या होगी कीमत, Yamaha (यामाहा) ने हाल ही में ही भारतीय मार्केट लॉन्च की गई है। यह यामाहा के 150cc सेगमेंट में शामिल होने वाली नई बाइक है। इसका लुक काफी अट्रैक्टिव है और इसे 3 कलर ऑप्शन मैटेलिक, ब्लू, मैट कॉपर और मैट ब्लैक के साथ बाजार में उतारा गया है।
यह भी पढ़े:-Budget Bike यदि आप भी घर लाना चाहते है ऐसी बाइक जो आपके बजट में हो तो जाने फूल डिटेल्स कीमत के साथ
बता दें कि चुनिंदा डीलरशिप्स पर इसकी प्रीबुकिंग (Yamaha FZ-X Booking) पहले ही शुरू हो गई।बात करें कीमत की तो, Yamaha FZX को इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें से इसके ब्लूटूथ वेरिएंट की कीमत 1.20 लाख रुपए और विदाउट ब्लूटूथ वेरिएंट की कीमत 1.17 लाख रुपए रखी गई है।
यह भी पढ़े:-2023 New Yamaha Bike शानदार लुक ओर बेस्ट फीचर्स के साथ, 5 दमदार बाइक को मॉडल मे किया लॉन्च
Look and Design
Yamaha FZX में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ सर्कुलर स्पलिट LED डे टाइम रनिंग लाइट, पिलियन ग्रैब रेल भी दिया गया है। कंपनी ने FZ-X के फ्यूल टैंक, साइड कवर, इंजन गार्ड, हेडलाइट स्टे, फ्रंट फेंडर, फेंडर स्टे और ग्रैब-बार में मस्कुलर लुक देने के लिए मेटल पार्ट्स का इस्तेमाल किया है। बाइक के फ्रंट फोर्क्स को काले Gators से कवर भी किया गया है।
yamaha Features
वहीं फीचर्स के तौर पर इसमें ब्लूटूथ इनेबिल्ड फीचर भी दिए गए है। इसमें एक कम्यूनिकेशन कंट्रोल यूनिट भी दी गई है, जो Yamaha के समर्पित Y-कनेक्ट ऐप के साथ मिलता है। राइडर इंस्ट्रूमेंट कंसोल ऑइकन के माध्यम से स्मार्टफोन नोटिफिकेशन चेक भी कर सकते हैं।
इसमें मेंटनेंस, ईंधन की खपत, बाइक पार्किंग का आखिरी स्थान आदि के अलावा रेव्स डैशबोर्ड सूचना भी मिल जायगा है। जिसमें इंजन आरपीएम, थ्रॉटल ओपनिंग की डिग्री, एक पर्यावरण के अनुकूल राइडिंग इंडिकेटर आदि फीचर्स को भी शामिल किया गया हैं।
yamaha Engine & Power
इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने 149cc का सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन दिया जा रहा है। यह इंजन 250 rpm पर 12.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 rpm पर 13.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट भी है।
yamaha price
यामाहा FZ-X की कीमत 1,36,900 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। यह तीन रंगों में उपलब्ध है, इसमें मैट कॉपर, मैट ब्लैक और मैटेलिक ब्लू का ऑप्शन है।
इस बाइक को Yamaha FZ-S Fi प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसके अधिकांश मुख्य घटक स्ट्रीट फाइटर से लिए गए हैं।
Royal Enfield Yamaha FZX ब्लूटूथ के साथ कई खूबियाँ और उनके फीचर्स के साथ स्पोर्ट्स बाइक, क्या होगी कीमत