Royal Enfield : रॉयल एनफील्ड सुपर 650 ( Royal Enfield Meteor 650 Bike ) का इटली के मिलान में आयोजित ईआईसीएमए 2022 ऑटो शो में कंपनी द्वारा अनावरण किया गया है। रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को एक प्रीमियम क्रूजर बनाया है जिसमें आकर्षक डिजाइन के साथ फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को जोड़ा गया है।
New Royal Enfield Meteor 650 Bike को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में पेश किया है, जिसमें पहला वेरिएंट Bullet Meteor 650 Bike और दूसरा वेरिएंट Meteor Tourer है। इन दोनों बाइक्स ( Bullet Bikes ) को भारत में जनवरी 2023 में पेश किया जा सकता है।
Super Meteor 650 Bike COLOR
कंपनी ( Royal Enfield ) ने इस बाइक को इसके वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग कलर थीम के साथ पेश किया है। इसमें पहला वेरिएंट सुपर उल्का 650 पांच रंगों के साथ पेश किया गया है जो एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रे और इंटरस्टेलर ग्रीन हैं। इसका दूसरा वेरिएंट Royal Enfield 650 Bike दो कलर थीम के साथ पेश किया जाएगा जो सेलेस्टियल रेड और सेलेस्टियल ब्लू हैं।
Royal Enfield Meteor Bike ENGINE
इस बाइक में कंपनी ( Royal Enfield Meteor Bike ) ने अपनी मौजूदा बाइक इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में दिया गया वही इंजन इस्तेमाल किया है जो 648 सीसी का इंजन है। यह इंजन 47PS की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ स्लिपर क्लच असिस्ट 6 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।
https://www.mpmandibhav.com/new-tvs-apache-rtr-160-4v/
New Generation Yamaha RX100 बुलेट को टक्कर देने यामाहा की किलर लुक वाली RX100 फिर मार्केट में तहलका मचाने देंगी दस्तक
Royal Enfield पेश है आपके सामने रॉयल की बेहतरीन बुलेट बाइक दमदार फीचर के साथ कम कीमत में
Royal Enfield Meteor 650 Braking System
Super Meteor 650 Bike में कंपनी ( Royal Enfield ) ने फ्रंट व्हील में 320mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 300mm का डिस्क ब्रेक दिया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम ( Braking System ) के साथ डुअल चैनल एबीएस सिस्टम लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 43mm अप साइड डाउन फोर्क्स सस्पेंशन सिस्टम और रियर में ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है।
ALSO READ –
Royal Enfield पेश है आपके सामने रॉयल की बेहतरीन बुलेट बाइक दमदार फीचर के साथ कम कीमत में