Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah की किरदार रोशन भाभी बॉलीवूड की दो बड़ी फिल्म मे नजर आई पापुलरल शो तारक मेहता का उलट चश्मा से लोगों को बहुत ही लोग पसंद किया जाने वाला एक मनोरंजन शो है। ये शो कई सालों से लोगों का बहुत मनोरंजन करते रहा है। तारक मेहता का उलट चश्मा मे इस शो के सभी किरदारों को लोगों ने दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। अब फैंस इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की किरदारों को बालीवूड से एक हैं ‘रोशन भाभी’ का किरदार। तारक मेहता का उलट चश्मा मे रोशन भाभी की अच्छी फैन फॉलोइंग भी है। इसी बीच मिसेज साढी यानी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने अपनी एक खास तस्वीर शेयर की है।रोशन भाभी यानि जेनिफर मिस्त्री इस तस्वीर में उनको पहचान पाना आपके लिए थोड़ा कठिन होगा।
तारक मेहता का उलट चश्मा जिसमे एक सिख व्यक्ति, रोशन सिंह सोढ़ी से शादी कर ली है। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम गोगी है। उनके पति रोशन सिंह सोदी एक खुशहाल और मिलनसार व्यक्ति हैं। तारक मेहता का उलट चश्मा इस शो में रोशन भाभी का किरदार थोड़ा सिम्पल बेवकूफ और कायर है। वह बहुत सख्त भी है क्योंकि वह अपने पति को शराब के नशे में घर आने पर सजा देती है। रोशन के रूप में जेनिफर मिस्त्री ने अब तक अपने अच्छे अभिनय कौशल और बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों को लुभाने में कामयाबी हासिल की गई है। Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah की किरदार रोशन भाभी बॉलीवूड की दो बड़ी फिल्म मे नजर आई
तारक मेहता का उलट चश्मा की जेनिफर मिस्त्री यानि रोशन भाभी बंसीवाल का जन्म 27 नवंबर 1978 को हुआ था। वह भोपाल मध्य प्रदेश मे की रहने वाली हैं। इनका जन्म एक ईसाई पिता और पारसी मां से हुआ है उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज जबलपुर मध्य प्रदेश से अपनी पूरी पढ़ाई की है। फिर उन्होंने मयूर बंसीवाल से शादी की है जो पेशे से एक अभिनेता और फोटोग्राफर है।
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah की किरदार रोशन भाभी बॉलीवूड की दो बड़ी फिल्म मे नजर आई तारक मेहता का उलट चश्मा के साथ ही, उन्होंने साल 2015 में कलर्स के नागिन में राम्या माथुर के रूप में भी काम किया है। और साथ ही साल 2016 में बॉलीवुड फिल्म एयरलिफ्ट में भी रोशन भाभी दिखाई दे चुकी हैं। तारक मेहता का उलट चश्मा टीवी कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की रोशन भाभी अपनी कॉमिक टाइमिंग और सुपर-क्यूट भूमिका देती है