romantic video अंजना से बोले रवि किशन ‘अभिहो उहे टेस्ट बा’, वीडियो मचा रहा हंगामा
romantic video
भोजपुरी सिनेमा की दूसरी पारी के पहले सुपरस्टार और भाजपा से सांसद रवि किशन के गाने यूट्यूब पर जमकर हंगामा मचाते हैं. रवि किशन के दीवाने केवल भोजपुरी में ही दर्शक नहीं हैं.
पटना : भोजपुरी सिनेमा की दूसरी पारी के पहले सुपरस्टार और भाजपा से सांसद रवि किशन के गाने यूट्यूब पर जमकर हंगामा मचाते हैं. रवि किशन के दीवाने केवल भोजपुरी में ही दर्शक नहीं हैं. बल्कि देश की कई भाषाओं की फिल्मों में रवि किशन ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया और आज भारत के लगभग हर भाषा के लोग उनके दीवाने हैं.
बता दें कि रवि किशन और अंजना सिंह का एक सुपर रोमांटिक भोजपुरी गाना ‘अभिहो उहे टेस्ट बा’एक बार फिर से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने को इंदू सोनाली और छोटे बाबा ने अपनी आवाज से सजाया है. इस गाने के वीडियो को दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. यह गाना दोनों की फिल्म ‘मेरा भारत महान’ का है. गाने में रवि किशन सुपर रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं और वह अभिनेत्री अंजना सिंह से कह रहे हैं ‘अभिहो उहे टेस्ट बा’. गाने के इस वीडियो को एक बार फिर से यूट्यूब पर देखा जा रहा है. इस वीडियो में रवि किशन और अंजना सिंह का रोमांस और केमिस्ट्री शानदार है.
रवि किशन और अंजना सिंह का एक सुपर रोमांटिक भोजपुरी गाना ‘अभिहो उहे टेस्ट बा’ के बोल विनय निर्मल ने लिखे हैं और इसका संगीत छोटे बाबा ने दिया है. फिल्म में इन दोनों के अलावा पवन सिंह और गरिमा परिहार भी मुख्य भूमिका में नजर आए. फिल्म के निर्माता विपुल सत्यजीत रे और सत्यजीत रे हैं. जबकि इसका निर्देशन देवेंद्र तिवारी ने किया है.
महत्वपूर्ण खबरे
new hot web series : शिल्पी राज वायरल वीडियो डाऊनलोड करें 1 क्लिक में
new hot web series : हद से ज्यादा बोल्ड हैं इन ऐप्स की वेब सीरीज, भूलकर भी न देखें परिवार के साथ