डेली सोप अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों काफी मेलो ड्रामा और फेमिली फाइट देखने को मिल रहा है। इन सबके बीच अनुज अनुपमा के रोमांस में कोई कमी नहीं आई है।
मुंबई: डेली सोप अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों काफी मेलो ड्रामा और फेमिली फाइट देखने को मिल रहा है। एक तरफ पाखी की लव लाइफ का एंगल डालकर व्यूअर्स का इंट्रेस्ट बढ़ाने की कोशिश की जा रही है, तो दूसरी ओर अनुज और अनुपमा (Anupamaa Viral Video) का रोमांस भी सर चढ़कर बोल रहा है। इसी की एक झलक देखने को मिली है, जो फैंस का दिल जीत रहा है।
अनुपमा-अनुज यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने लायक है। क्लिप में दोनों ने कलरफुल देसी आउटफिट पहन रखा है। बागीचे में खड़े हो दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाते देखे जा सकते हैं। बैकग्राउंड में सुनीधि चौहान का पॉपुलर सॉन्ग सजना वे सजना सुना जा सकता है, जिसपर ये दोनों रोमांटिक अंदाज में डांस (Anuj & Anupamaa Romantic Dance Video) करते हुए देखे जा सकते हैं।
महत्वपूर्ण खबरे
Sone ke Bhav : सोने के भाव में तगड़ी गिरावट, चेक करें एक तोले का रेट Sone ke Bhav
Sone ke Bhav : सोने के भाव में तगड़ी गिरावट, चेक करें एक तोले का रेट Sone ke Bhav
Sonam Kapoor Baby Shower Cancel: सोनम कपूर का बेबी शावर हुआ कैंसल, इस वजह से लिया फैसला
new hot web series : हद से ज्यादा बोल्ड हैं इन ऐप्स की वेब सीरीज, भूलकर भी न देखें परिवार के साथ