TMKOC रीटा रिपोर्टर अपने पति को छोड़ पोपटलाल से करेंगी दूसरी शादी फाइनली कुंवारे पोपटलाल को मिलेगी अब दुल्हनिया पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो के हर कलाकार ने अपने काम से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। इस शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वालीं प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) को बहुत पसंद किया जाता है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। शो में में ‘जेठालाल’ का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी या ‘पोपटलाल’ यानी श्याम पाठक किसी के भी फैंस की कमी नहीं है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री प्रिया आहूजा से पोपटलाल को लेकर सवाल किया। ‘तारक मेहता’ की रीटा रिपोर्टर से सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी और पोपलाल की शादी को लेकर सवाल किए, जिसका उन्होंने बड़े मजेदार तरीके से जवाब दिया।
रीटा रिपोर्टर अपने पति को छोड़ ‘पोपटलाल’ से करेंगी दूसरी शादी फाइनली कुंवारे ‘पोपटलाल’ को मिलेगी अब दुल्हनिया
प्रिया आहूजा उर्फ रीटा रिपोर्टर के साथ हाल ही में सोशल मीडिया पर लोगों ने कुछ इस तरह के सवाल किए गए, जिन्होंने अभिनेत्री के साथ-साथ सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, प्रिया अहूजा ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था, जिसमें उनसे अलग-अलग तरह के सवाल किए गए। इन सवालों में एक ऐसा सवाल भी था, जो सोशल मीडिया पर इस समय खूब लाइमलाइट बटोर रहा है।
यह भी जाने VIVO Y02 UNDER 8000 ये क्या इतना सस्ता स्मार्टफोन जानिए क्या है इसकी खासियत और जल्द ही लीजिये
पति को किया लिप किस
प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) बहुत खूबसूरत लगी हैं और वह खुशी से झूम रही हैं। इसके बाद वह पति मालवा राजदा को लिप किस करती हुई नजर आती हैं। कपल के इस रोमांटिक अंदाज को बहुत पसंद किया जा रहा है। फैंस वीडियो को देखकर अपने रिएक्शंस दे रहे हैं। डांस करते करते रीटा रिपोर्टर हुई रोमांटिक, तारक मेहता के डायरेक्टर को कर दिया lip kiss ये पोज़ उनके फैंस को बहुत पसंद आया है।
फैंस को पसंद आया उनका ये अंदाज
रीटा रिपोर्टर अपने पति को छोड़ ‘पोपटलाल’ से करेंगी दूसरी शादी फाइनली कुंवारे ‘पोपटलाल’ को मिलेगी अब दुल्हनिया है जिसे जमकर लाइक किया जा रहा है। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, लवली कपल दूसरे ने कमेंट किया, लिखा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मेरी फेवरेट एक्ट्रेस इस तरह फैंस प्रिया आहूजा और मालव को बेहतरीन जोड़ी बता रहे हैं।
रीटा रिपोर्टर अपने पति को छोड़ ‘पोपटलाल’ से करेंगी दूसरी शादी फाइनली कुंवारे ‘पोपटलाल’ को मिलेगी अब दुल्हनिया