Rishabh Pant Car Accident: भारत के स्टार प्लेयर ऋषभ पंत का हुआ कार एक्सीडेंट, क्रिकेटर के पैर में आई भयंकर चोट
Rishabh Pant : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत एक्सीडेंट का शिकार हो गए. ऋषभ पंत गाड़ी से रुड़की लौट रहे थे कि तभी गुरुकुल नारसन में उनकी गाड़ी बुरी तरह से डैमेज हो गई. ऐसे में ऋषभ पंत की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं जिनमें उनके शरीर पर गंभीर चोटें दिखाई दे रही हैं.
पैर की प्लास्टिक सर्जरी
रुड़की जाते हुए ऋषभ पंत की कार की टक्कर एक डिवाइडर से हुई. इस हादसे के बाद उनकी कार में भयंकर आग लग गई. हादसे के तुरंत बाद ऋषभ पंत को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक ऋषभ पंत के पैर पर भयंकर चोट लगी है. ऐसे में उनके पांव की प्लास्टिक सर्जरी करवाई जाएगी.