मध्यप्रदेश मंडी भाव

RIP PELE: नहीं रहे फुटबॉल के जादूगर! कैंसर से जंग लड़ रहे थे PELE

RIP PELE: नहीं रहे फुटबॉल के जादूगर! कैंसर से जंग लड़ रहे थे PELE

फुटबॉल के महान खिलाड़ी पेले (Pele) के निधन पर बॉलीवुड शोकाकुल है. फुटबॉल के जादूगर पेले के चाहने वाले दुनिया भर में हैं. 82 साल के इस मशहूर खिलाड़ी कैंसर से जंग जीत नहीं पाए और दुनिया को अलविदा कह दिया. खेल जगत की इस महान हस्ती के निधन पर बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपने बचपन की यादों को साझा किया है तो विक्की कौशल (Vicky Kaushal), करीना कपूर (Kareena Kapoor), शिल्पा शेट्टी,अनुपम खेर, अर्जुन कपूर समेत कई सेलिब्रिटीज ने शोक जताया है.

अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर दो पेले की दो तस्वीरें शेयर कर बताया है कि कैसे बचपन में अमिताभ बच्चन ने उन्हें पेले और फुटबॉल से परिचय करवाया था. वहीं से अभिषेक को फुटबॉल से प्यार हो गया. ब्राजिलियन टीम का मैच देखने के लिए टेप इकट्ठा करते थे. पेले को फुटबॉल का जादूगर बताते हुए श्रद्धांजलि दी है.

वहीं विक्की कौशल ने भी दो तस्वीरें शेयर कर महान खिलाड़ी मैराडोना के निधन पर पेले के कहे गए शब्दों को याद करते हुए महान फुटबॉलर को श्रद्धांजलि दी है.

करीना कपूर खान इन दिनों स्विट्जरलैंड में अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर हैं. पेले को किंग बताते हुए श्रद्धांजलि दी है.

वहीं ए आर रहमान ने संगीतय श्रद्धांजलि दी है.

यही नहीं अर्जुन कपूर, मुनमुन सेन समेत तमाम एक्टर्स पेले को याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बता दें कि कैंसर से पीड़ित पेले ने ब्राजील के साओ पाउलो के एलबर्ट एंस्टाइन अस्पताल में 29 दिसंबर को आखिरी सांस ली.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button