Revolt RV400 Electric Bike फुल चार्ज में चलती है 150 किमी तक चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक, बुकिंग फिर हुई शुरू, जाने फीचर्स और लुक के बारे मे
Revolt RV400 Electric Bike फुल चार्ज में चलती है 150 किमी तक चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक, बुकिंग फिर हुई शुरू, जाने फीचर्स और लुक के बारे मे, रिवोल्ट मोटर्स की और से एक बार फिर अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल RV400 के लिए बुकिंग को शुरू कर दया है। बाइक में कैसे फीचर्स दिए गए हैं और बाइक खरीदने के लिए कंपनी क्या सुविधा भी मिल रही हैं।
रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल RV400 की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ने इस साल पहली बार अपनी ई-बाइक के लिए बुकिंग को फिर से शुरू किया है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से आसान ईएमआई पर भी बाइक को ऑफर भी दे रही है।
Revolt RV400 Features
बाइक में 215 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस मिलती है। एलईडी हैडलैंप और एलईडी टेल लैंप के साथ ही एलईडी इंडीकेटर भी इसमें मिल रहे हैं। आगे की ओर अपसाइड डाउन फॉर्क और पीछे की ओर मोनोशॉक सस्पेंशन भी दिये जा रहे है।
बाइक में 240 एमएम फ्रंट डिस्क और 240एमएम रियर डिस्क के साथ डुअल डिस्क सेटअप के साथ मिल रहा है। इसमें कॉम्बिनेशन ब्रकिंग सिस्टम के साथ दिया जा रहा है।
how much warranty will be available
इसके अलावा बाइक की बैटरी पर कंपनी छह साल या एक लाख किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है। पूरे प्रोडक्ट पर पांच साल या 75 हजार किलोमीटर की वारंटी मिल जयगी है। वहीं इसके चार्जर पर दो साल की वारंटी दे रहे है।
Price & Delivery
इस बाइक की कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और ये बाइक अभी 22 राज्यों में बिक्री के लिए तैयार हो गए है। कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी 31 मार्च, 2023 से शुरू कर दिया है।
They collide
इस बाइक में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में बाइक से ज्यादा स्कूटर उपलब्ध है। इसलिए इसका मुकाबला इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर दोनों से होता है। जिसमें हॉप इलेक्ट्रिक ऑक्सो बाइक के अलावा एथर एनर्जी का एथर 450 प्लस जेनरेशन 3, एथर 450 एक्स जेनरेशन 3, ओला इलेक्ट्रिक एस1, ओला इलेक्ट्रिक एस1 प्रो, बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक, कबीरा स्कूटर्स केएम 4000 शामिल है।
power pack
रिवोल्ट आरवी इलेक्ट्रिक बाइक में 3.24KWh लिथियम आयन बैटरी पैक को 3kW की मोटर से जोड़ दिया है। सिंगल चार्ज पर ये बाइक 156 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है, जोकि ARAI प्रमाणित है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 85 किमी/ घंटा है। फुल चार्ज होने में ये बाइक लगभग 4.5 घंटे का समय लेती है।
इस बाइक को तीन राइडिंग मोड्स (इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक दिए गए है।
यह भी पढ़े:-Ola Electric Bike की साथ दमदार एंट्री , जाने कब होगी लांच क्या है ऑफर
Revolt RV400 Electric Bike फुल चार्ज में चलती है 150 किमी तक चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक, बुकिंग फिर हुई शुरू, जाने फीचर्स और लुक के बारे मे