Revolt PB-200.k Solar Power Bank लाइट न होने पर बहुत काम आता हैं यह पॉवर बैंक जाने इसकी खासियत
Solar Power Bank
हम आपको सोलर पॉवर बैंक के बारे में बता रहे हैं हर वक्त मोबाईल और लैपटॉप के डिस्चार्ज होने की मुसीबत अब ख़त्म हो जाएगी ये बिना बिजली के चार्ज हो जाता हैं और फिर आपको मोबाईल और लैपटॉप को पूरी ताकत के साथ चार्ज करेगा। यह मार्केट में ही Revolt PB – 200 . K सोलर पावॅर बैंक पेश होने वाला हैं
यह मोबाईल ,लैपटॉप और कई डिवाइसेस को कई बार फुल चार्ज कर सकता हैं इसमें 30 ,000 MAH की जबरदस्त बैटरी मिलती हैं Revolt ने स्टाइलिश सोलर पैनल वाला पावर बैंक पेश करने वाला है।
क्या हैं कीमत सोलर पॉवर बैंक
यह मोबाईल और लैपटॉप कई डिवाइसेस को कई बार ज्यादा चार्ज कर सकता हैं। इसमें PD 3.0 22.5W फास्ट चार्जिंग के साथ 12V USB-C के साथ 5 पोर्ट मिलते हैं। Revolt PB-200.k पावर बैंक यूरोप में 86 .99 यूरो (7 ,813 ) रुपये की किफायती कीमत पर मिल रहा हैं। मॉडल में एक इंडिकेटर भी मिलता है। जो बैटरी के स्तर को बताती है। इसका एलईडी पैनल टॉर्च के रूप में काम करता है।
इसमें दो USB-A पोर्ट, दो USB-C पोर्ट और एक माइक्रो-USB आउटलेट हैं. पांचों पोर्ट चालू होने पर आउटपुट 15W हो जाता है. फिलहाल अभी ये सिर्फ यूरोप में पेश होगा।
यह भी पढ़े
Time Management लाइफ में आसमान छूना चाहते हो तो आइए जाने कैसे करे आपने टाइम का उपयोग
Tata Motors ऑटो मोबाइल सेक्टर में तहलका मचाने आ रही टाटा मोटर्स की ये कार, जाने इस कार की कीमत
Tooth Care Update : अब नहीं होना पड़ेगा दूसरों के सामने शर्मिंदा जल्दी पाएं छुटकारा !