नई दिल्ली। सरकार ने जनता के लिए कई योजनाएं बनाई हैं जिनकी वजह से जनता के जीवन में थोड़ी बहुत आसानी की उत्पत्ति हो सके और जीवन अच्छे से काट सके। ऐसे में अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं और हर महीने इस योजना के तहत सरकार द्वारा दिए गए राशन का लाभ उठाते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। सरकार ने राशन कार्ड धारकों से संबंधित एक बड़ा फैसला लिया है जिस से आपको घंटों राशन की लाइन में खड़े रहने की मुसीबत से छुटकारा मिल सकेगा। इतना ही नहीं बल्कि कुछ लोगों को तो इस योजना के तहत लाभ होना शुरू भी हो चुका है।
हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने यह बड़ा ऐलान किया है कि जुलाई 2022 के खत्म होने तक सभी राशन कार्ड धारकों के राशन कार्डों को डिजिटल करवा दिया जाएगा। इस डिजिटल राशन कार्ड के वितरण के बाद सभी राशन कार्ड धारकों को बहुत से फायदे होंगे।
आपको बता दें कि राशन कार्ड के डिजिटलाइजेशन की यह योजना वर्ष 2020 से ही शुरू कर दी गई थी। लेकिन बीच में कोरोना वायरस की महामारी के कारण यह योजना बीच के दो सालों में पूरी नहीं हो पाई थी। यही कारण है कि इस योजना को एक बार फिर से नए सिरे से शुरू किया जा रहा है। सरकार ने यह घोषणा की है कि जुलाई 2022 के अंत तक सभी राशन कार्ड धारकों में यह नया डिजिटल राशन कार्ड बांट दिया जाएगा। गौरतलब है कि मई 2022 तक उत्तराखंड में कुल 12 लाख 58 हज़ार 544 पुराने राशन कार्ड धारकों को यह नया डिजिटल राशन कार्ड बांट दिया गया है।