Reliance JioMart New Update :-
रिलायंस जिओ मार्ट एक ऑनलाइन डिलेवरी ऍप्लिकेशन है। इस एप्लीकेशन की शुरुवात 2020 में की गई है। जिओमार्ट ने ऑनलाइन प्लात्फ्रोम पर आते ही अपनी क्रेज जमा ली है। जिओमार्ट ने ई कॉमर्स के दो सबसे बड़े ऑनलाइन प्लेटफ्रॉम फ्लिपकार्ट और ऐमज़ॉन को टक्कर दी है। जिओमार्ट अपने नाम को इन दोनों कंपनियों से ऊपर लेकर जाना चाहती है। जिओ मार्ट के ऑनलाइन प्लेटफ्रॉम पर बहुत से यूजर दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है। जिओ मार्ट जल्द ही पुरे ऑनलाइन मार्केट को अपने कब्जे में ले लेने वाला है। जाने अगर क्यों जिओ मार्ट है सबसे अलग पूरी जानकारी।
रिलाइंस जिओमार्ट है सब से अलग :-
Reliance JioMart का आपातकालीन परस्थितियो में लॉच हुई है। और इसने अपने ई-कॉमर्स पोर्टल को एक पूर्ण रूप दिया है। इसमें घरेलु सामान से लेकर फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स तक सब कुछ ख़रीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट और अमेज़न की बात करे तो दोनों ही अब थर्ड क्लास पार्टी वेंडर का यूज़ करते है। और जिओ मार्ट इन दोनों से बहुत अलग है। जिओ मार्ट के अधिकतर प्रोडेक्ट रिलायंस के अपने ब्रांड के ही होते है। और जिओ मार्ट कंपनी यह दावा करती है की पुरे भारत में रिलायंस के 15000 रिटेल के स्टोर है। जंहा से लोगो के घर तह उनके द्वारा मंगवाया गया सामान पहुंचाया जाता है।
जिओमार्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीददारी :-
जिओ मार्ट के कुछ चुंनिदा शहरो में रिटेल स्टोर भी है जंहा से आप ऑफलाइन भी खरीदारी कर सकते है। और Reliance JioMart ऑनलाइन और ऑफलाइन हाइब्रिड ई कॉमर्स मॉडल के साथ अच्छा कार्य कर रहा है। जिओमार्ट ने 23 सितंबर अपने बहुत से सेल चलाये है जिसमे उनकी बिक्री 2*5 गुना बढ़ गयी है। जिओमार्ट का मार्केट बहुत ही छोटा है। अमेज़न पर जिओमार्ट बाजार की 88 फीसदी हिस्सेदारी है।
जिओमार्ट की ऐमज़ॉन को जोरदार टक्कर :-
JioMart ने अपने शुरू के दो सालों में ऑनलाइन मार्केट में अच्छी सफलता बना ली है, और इसकी डिलीवरी अब भारत के 260 शहरों और कस्बों को कवर करती है। यह पूर्ति रिलायंस के अपने रिटेल स्टोर्स और पास-पड़ोस के मॉम-एंड-पॉप आउटलेट्स, जिन्हें किराना कहा जाता है, उनके ही माध्यम से कराई जाती है। इन रिलायंस किराना स्टोर्स ने 2020 में कुल उपभोक्ता खरीदा का 88 प्रतिशत हिस्सा सप्लाई किया, जिन्हें किराना के नाम से जाना जाता है।
यह भी पढ़े :-
ELECTRIC TRACTER : किसानो के लिए खेती करना अब हो जायेगा आसान आ गया है अब इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर
Reliance JioMart New Update
[…] […]