Relationship tips
सिंगल होने का मतलब है किसी के साथ भी रोमांटिक कनेक्शन का न होना। जब पार्ट्नरशिप काम नहीं कर रही होती है, तो कई लोग अकेलेरहना चुनते हैं। हर किसी को अपनी जिंदगी को अपने तरह से जीने का पूरा हक है। लेकिन कुछ फैसले आपके लिए अच्छे होते है वहीं कोईफ़ैसले आपके लिए हानिकारक होते है। कई लोगों को अकेले रहना पसंद होता है और कई लोग रिलेशनशिप में रहना पसंद करते है। हम आपकोअकेले रहने के कुछ ऐसे नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप भी अपने फैसले पर फिर से सोचने पर मजबूर हो जाएंगे पर कभी–कभी यह सिंगल लाइफ़ ही काफ़ी रिस्की हो जाती है ऐसे में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है–