Homeमनोरंजनओम पुरी के साथ रोमांटिक सीन देते हुए देखा वह हो गई...

ओम पुरी के साथ रोमांटिक सीन देते हुए देखा वह हो गई थी रेखा,कर दिया था सभी हदें पार,जाने पूरी खबर

रेखा :आज से ज्यादा, बी-टाउन की गुजरे जमाने की एक्ट्रेस ने बोल्ड सीन दिए और काफी विवादों में घिरी रही, जिनमें से आस्था: इन द प्रिजन ऑफ़ स्प्रिंग एक रही। इस फिल्म में रेखा और ओम पुरी काफी बोल्ड सीन्स देकर सुर्खियां बटोरीं थीं। रेखा को हमेशा से पर्दे पर नेचुरल एक्टिंग करने वाली अभिनेत्री माना जाता रहा है। इस फिल्म में भी इंटीमेट सीन में रेखा और ओम पुरी काफी नेचुरल लगे थे। हालांकि, इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था जिसे लेकर अब चर्चा जोरों पर है।

साल 1997 में एक फिल्म रिलीज की गई, जिसका नाम था ‘आस्था: इन द प्रिजन ऑफ़ स्प्रिंग’, आपने अगर फिल्म नहीं देखी है तो नाम पर नहीं जाइएगा, क्योंकि ये फिल्म बोल्ड सीन्स से भरी पड़ी है। आस्था बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, लेकिन इसने अपने कामुक दृश्यों से सभी का ध्यान खींचा। रेखा और ओम पुरी के बीच से*स सीन इतने जबरदस्त थे कि उन्होंने स्क्रीन पर आग ही लगा दी थी। क्या आप जानते है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था, जिसे याद कर रेखा भी शर्मा जाती होंगी।

दरअसल, रेखा और ओमपुरी को एक कुर्सी पर से*स सीन देना था। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा इस सीन में इतनी ज्यादा खो गईं और रियल हो गईं कि कुर्सी टूट गई, क्योंकि वो इस कपल का बोझ नहीं उठा रहीं पा रही थी।

जैसा कि फिल्म में देखा गया, ओम पुरी ने रेखा के पति की भूमिका निभाई और इस ऑनस्क्रीन जोड़ी ने फिल्म में कुछ ज्यादा ही हॉट सीन दे दिए। अमेजन प्राइम पर आपको ये फिल्म देखने के लिए मिल जाएगी।

Also Read:WHEAT UPDATE NEWS 2023 ज्यादा तापमान की वजह से किसानो को झेलनी पड़ सकती है मुसीबत जानिए क्या होगा गेहू का

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular