मध्यप्रदेश मंडी भाव

पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी करके बुरी तरह से फंस गई थी रीना रॉय,बेटी के कस्टडी के लिए किए थे कई साधु-संतों से मिन्नतें,जाने रीना रॉय के संघर्ष की कहानी

रीना रॉय :सिंगल मदर बनके अपने बच्चे को पालना बहुत ही मुश्किल है यह बात तो हर कोई जानता है. आपको बता दें कि बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस रीना रॉय जिसने सिंगल मदर बनके अपने बच्चे को पाला और उन्होंने जिंदगी में कई सारी परेशानियों का सामना किया है.

आपको बता दें कि एक समय था जब मोहसिन खान के साथ रीना रॉय ने शादी की थी लेकिन उनकी शादी लंबी नहीं चली. कुछ समय बाद उनका तलाक हो गया और दोनों की बेटी मोहसिन खान के पास ही रह गई.

पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी करके बुरी तरह से फंस गई थी रीना रॉय,बेटी के कस्टडी के लिए किए थे कई साधु-संतों से मिन्नतें,जाने रीना रॉय के संघर्ष की कहानी

रीना रॉय ने बताया स्ट्रगल

टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में रीना रॉय ने कहा कि उन्होंने बेटी को पाने के लिए हर कोशिश की. साधू- संतों के पास गईं, जिससे उन्हें अपनी बेटी की कस्टडी मिल जाए. मोहसिन और रीना ने अपनी बेटी का नाम जन्नत रखा था, लेकिन जब रीना रॉय को उनकी कस्टडी मिल गई तो उन्होंने उसका नाम बदलकर सनम रख दिया.

रीना ने बताया कि मोहसिन खान लंदन में सेटल होना चाहते थे. ब्रिटिश सिटिजनशिप चाहते थे, लेकिन इस बात के लिए एक्ट्रेस तैयार नहीं थीं. एक्ट्रेस और उनकी बेटी के मोहसिन संग रिलेशन के बारे में बात करते हुए कहा, “मोहसिन, सनम के टच में हैं. दोनों ही पिता- बेटी का एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. मोहसिन लाइफ में काफी सेटल्ड हैं. भगवान से मैं प्रार्थना करती हूं कि उनकी सेहत अच्छी रखें और उन्हें खुश रखें.”

65 साल की रीना रॉय का कहना है कि उनकी बेटी उनकी पहली प्रायॉरिटी हैं. रीना ने कहा, “मेरे पास बेटी की जिम्मेदारी है. उसकी पढ़ाई पूरी हो चुकी है. बतौर सिंगल मदर, आपको अपने बच्चे पर पहले ध्यान देना होता है. यह फुल टाइम जॉब है.” बता दें कि रीना रॉय ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘जरूरत’ से की थी. इसके बाद इन्होंने कई हिट फिल्में दीं. इसमें ‘नागिन’, ‘कालीचरण’, ‘जानी दुश्मन’, ‘अपनापन’ और ‘आशा’ जैसी फइल्में शामिल हैं. आखिरी बार रीना रॉय को साल 2000 में आई फिल्म ‘रेफ्यूजी’ में देखा गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button