Homeऑटोमोबाइल और शेयर बाजारRealme 10 Pro Plus को टक्कर देने आयाrealme का 180Mp कैमरा,8GB से...

Realme 10 Pro Plus को टक्कर देने आयाrealme का 180Mp कैमरा,8GB से 12GB RAM स्मार्टफोन,जानिए इसकी कीमत

 Realme 10 Pro Plus को टक्कर देने आया रेअलमे का 180Mp कैमरा,8GB से 12GB RAM एस्माटफ़ोन ,जानिए इसकी कीमत ,यदि आप 5G पर स्विच करना चाहते हैं और Realme 10 Pro 5G फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन को बेहद कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है।

WhatsApp Image 2023 02 13 at 2.02.33 AM
Realme 10 Pro Plus को टक्कर देने आयाrealme का 180Mp कैमरा,8GB से 12GB RAM स्मार्टफोन,जानिए इसकी कीमत
फोन(Realme 10 Pro Plus) की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है लेकिन इसे आप 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह कीमत आपको कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर के बाद मिल सकती है। बता दें कि इस फोन(Realme 10 Pro Plus)को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। फोन (Realme 10 Pro Plus)में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। फोन(Realme 10 Pro Plus)में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट है।
realme 10 pro 5g
Realme 10 Pro Plus को टक्कर देने आयाrealme का 180Mp कैमरा,8GB से 12GB RAM स्मार्टफोन,जानिए इसकी कीमत
Realme 10 Pro 5G Price in India

देश में रियलमी 10 प्रो प्लस 5जी की कीमत 20,000 रुपये से कम है। ये फोन (Realme 10 Pro Plus) दो वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।

Realme 10 Pro 5G Specifications

रियलमी 10 प्रो प्लस 5जी में 6.7 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और 2,160 हर्ट्ज डिमिंग है। यह एक डुअल-सिम (नैनो) ओरिएंटेड डिवाइस है जो Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर चलता है। यह स्मार्टफोन(Realme 10 Pro Plus) एक ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 5G SoC द्वारा संचालित है, जो माली G68 GPU और 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ है।

realme 10 Pro Review Design Display Build Quality 1 1
Realme 10 Pro Plus को टक्कर देने आयाrealme का 180Mp कैमरा,8GB से 12GB RAM स्मार्टफोन,जानिए इसकी कीमत

बैटरी की बात करें तो इसमें 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। कंपनी ने 47 मिनट में 100 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज करने का दावा किया है। इस फोन में 108MP सैमसंग HM6 प्राथमिक सेंसर द्वारा रखांकित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है और 4cm मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Flipkart Offers

अगर आप इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो बता दें कि फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं, अगर आपके पास पुराना फोन है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं तो बता दें कि इस रियलमी फोन के साथ आप 17,500 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

gsmarena 004
Realme 10 Pro Plus को टक्कर देने आयाrealme का 180Mp कैमरा,8GB से 12GB RAM स्मार्टफोन,जानिए इसकी कीमत

वहीं, रियलमी की आधिकारिक साइट रियलमी डॉट कॉम से इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले ग्राहक अगर आईसीआईसीआई बैंक कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो क्रेडिट कार्ड की ईएमआई और नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकत हैं।

यह भी पढ़े

Redmi 10 5G फोन पर 10 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंड , 14 फरवरी तक मौका

OnePlus 11 vs iQOO 11 जानिए कोन सा 5G स्मार्टफोन है बेस्ट

JioPhone 5G : जिओ जल्द लॉन्च करने वाला है कम दाम में शानदार 5G फोन, इसमें मिलेंगे कई तरह के फीचर्स

One Plus 11 5G Smartphone आटोमोबाईल मार्केट में तहलका मचाने One Plus 11 जल्द देने वाला है दस्तक, कम कीमत शानदार कैमरा धांसू बैटरी पॉवरजानें पुरी डिटेल्स!

New Samsung Galaxy A54 5G : Samsung में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन जानिए फीचर्स !

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular