Homeऑटोमोबाइल और शेयर बाजारRealme GT Neo 5 smartphone अब आ गया ट्रिपल कैमरा वाला न्यू...

Realme GT Neo 5 smartphone अब आ गया ट्रिपल कैमरा वाला न्यू फोन जो मिनटों में होगा फुल चार्ज ,जानिए कब होगा ये लॉन्च

Realme GT Neo 5 smartphone अब आ गया ट्रिपल कैमरा वाला न्यू फोन जो मिनटों में होगा फुल चार्ज ,जानिए कब होगा ये लॉन्च

Realme GT Neo 5 smartphone

रियलमी ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप फोन realme  neo GT 5 की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी के अनुसार इस फोन को 9 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर पोस्ट के अनुसार इस फोन में 240W charging technology होगा, जिसे पिछले माह के शुरुआत में कंपनी ने पेश की थी। आइए आगे आपको इस फोन के बारे में अब तक सामने आई जानकारी के बारे में बताते हैं।

Realme C21 full specs 1024x536 1
Realme GT Neo 5 smartphone अब आ गया ट्रिपल कैमरा वाला न्यू फोन जो मिनटों में होगा फुल चार्ज ,जानिए कब होगा ये लॉन्च

Realme GT Neo 5 डिजाइन

जानकारी के लिए बता दें कि Realme कंपनी अपने नए Realme GT Neo 5 ,5G फोन को पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर बना के पेश करेगी, यानी फोन में कई फ्लैगशिप-ग्रेड स्पेक्स अपग्रेड देखने को मिलेंगे। ताजा टीजर के मुताबिक, फोन नए पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। फोन में कर्व्ड रियर पैनल एजी ग्लास तकनीक का उपयोग होगा। इसके साथ ही फोन में मैट फिनिश देखने को मिली है। इमेज पर नजर डालें तो कैमरा मॉड्यूल के नीचे दो वर्टिकल स्ट्राइप्स भी देखी जा सकती है। दो सर्कुलर कैमरा कटआउट और RGB लाइट के लिए फोन में ऊपर की तरफ बड़ा मॉड्यूल दिख रहा है। यह भी साफ है कि Realme GT Neo 5 5G फोन में खास ट्रिपल कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ दिया जाएगा।

Realme GT Neo 5 Specifications

  • 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले
  • 144Hz रिफ्रेश रेट
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर
  • Sony IMX890 का 50MP का प्राइमरी कैमरा
  • 16GB तक रैम + 256GB स्टोरेज
  •  240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • एंड्रॉयड 13
1401188742177349632
Realme GT Neo 5 smartphone अब आ गया ट्रिपल कैमरा वाला न्यू फोन जो मिनटों में होगा फुल चार्ज ,जानिए कब होगा ये लॉन्च

रियलमी के इस फोन की टीजर इमेज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलने की बात भी साफ हो गई है। इसके साथ ही रियलमी के इस फोन में Sony IMX890 का 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा। जिसमे ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट मिलेगा। वहीं, इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 16GB तक LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज  मिल सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो बताया गया है कि डिवाइस में 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है।

यह भी पढ़े 

OPPO 5G MOBILE : ओप्पो में मिल रहा गजब का फीचर जानिए और क्या मिल रहा है इसके साथ

Motorola Moto G Play launched :- मोटोरोला का धांसू 5000 mAh बैटरी पॉवर और 16MP का शानदार कैमरे वाला मोबाईल हुआ लॉन्च !

OPPO 5G MOBILE : ओप्पो में मिल रहा गजब का फीचर जानिए और क्या मिल रहा है इसके साथ

One Plus 11 5G Smartphone आटोमोबाईल मार्केट में तहलका मचाने One Plus 11 जल्द देने वाला है दस्तक, कम कीमत शानदार कैमरा धांसू बैटरी पॉवरजानें पुरी डिटेल्स!

Nokia Ferrari Pro 5G Smartphone :- नोकिआ का हाई-फाई NOKIA 5 G PRO मॉडल के फीचर के हुए सब दीवाने जाने फीचर और प्राइस डिटेल्स !

Realme GT Neo 5 smartphone अब आ गया ट्रिपल कैमरा वाला न्यू फोन जो मिनटों में होगा फुल चार्ज ,जानिए कब होगा ये लॉन्च

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular