Homeसरकारी योजनाRation Card Update :राशन कार्ड धारको को मोदी सरकार ने सुनाई बड़ी...

Ration Card Update :राशन कार्ड धारको को मोदी सरकार ने सुनाई बड़ी ख़ुशख़बरी ,राशन कार्ड-आधार से लिंक करने पर मिलेगा इन योजनाओ का लाभ

Ration Card Update :राशन कार्ड धारको को मोदी सरकार ने सुनाई ख़ुशख़बरी ,राशन कार्ड-आधार से लिंक करने पर मिलेगा इन योजनाओ का लाभ केंद्र सरकार की तरफ से राशन कार्डधारकों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है, जिसका असर देश के करोड़ों कार्डधारकों पर पड़ेगा. सरकार ने एक बार फिर से आधार को राशन कार्ड (Ration Card) से लिंक करने की तारीख बढ़ा दी है. पहले इसको लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 थी, लेकिन अब इसको सरकार ने 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है. यानी आपके पास में अब राशन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 है.

राशन को आधार से करे लिंक (link ration with aadhaar)

1924486 aadhar ration card linking
Ration Card Update :राशन कार्ड धारको को मोदी सरकार ने सुनाई बड़ी ख़ुशख़बरी ,राशन कार्ड-आधार से लिंक करने पर मिलेगा इन योजनाओ का लाभ

खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है. मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, अब राशन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 है. सरकार ने एक से ज्यादा राशन कार्ड (Ration Card) रखने वालों पर रोक लगाने के लिए इसको लिंक करने की सुविधा शुरू की है.

यह भी पढ़िए – MP में सीएम शिवराज ने की जनसेवा अभियान के दूसरे चरण की तैयारी, सीखने के साथ मिलेंगे इतने हजार रुपये, जाने डिटेल 

धोखाधड़ी होने पर लगेगी रोक (Cheating will be banned)

बता दें जब आपका राशन कार्ड-आधार से लिंक होगा तो इससे धोखाधड़ी पर भी रोक लगेगी. राशन कार्ड (Ration Card) और आधार कार्ड को आपस में लिंक कराने के बाद इसे लेकर होने वाली गड़बड़ी को रोका जा सकेगा.

यह भी पढ़िए –  फिर आग लगाने युवाओ की पहली पसंद Yamaha RX100 नए चमचमाते लुक में बाइक हुई लॉन्च ,तगड़े एग्जॉस्ट की आवाज और रेसिंग पावर का पूरा बॉलीवुड है दीवाना

Ration Card Update :राशन कार्ड धारको को मोदी सरकार ने सुनाई बड़ी ख़ुशख़बरी ,राशन कार्ड-आधार से लिंक करने पर मिलेगा इन योजनाओ का लाभ

राशन को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया (process of linking ration with aadhaar)

  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली की वेबसाइट पर जाना है(प्रत्येक राज्य का अपना पीडीएस पोर्टल है).
  •  अपने आधार को अपने वर्तमान कार्ड से जोड़ने का विकल्प चुनें.
  • अपने राशन कार्ड,(Ration Card) आधार कार्ड और पंजीकृत मोबाइल फोन के नंबर उसी क्रम में दर्ज करें.
  •  ‘continue/submit’ का विकल्प चुनें.
  •  आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें.
  •   जब प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो आपके पास SMS भेजा जाएगा.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular