RATION CARD NEWS :
केंद्र व राज्य सरकार ने गरीबो के लिए एक कदम और आगे बढ़ाया है ,जिसका फायदा कार्डधारक आसानी से उठा सकते है। सरकार ने एक नई स्किम शुरू की है ,परन्तु इसके लिए राशन कार्ड का होना जरुरी है। अभी सरकार ने पैसा देने की कोई तारिक जारी नहीं की है। लेकिन मिडिया से पता चला है की राशन कार्ड धारको के अकाउंट में 2500 रूपये की राशि डाली जाएगी।
लाभ लेने की कुछ शर्ते :
सरकार ने जो नई स्किम शुरू की है उसका फायदा उठाने के लिए कुछ शर्ते रखी है ,और इस शर्तो का पालन करना जरुरी है। आधिकारिक आकड़ो के अनुसार ,राज्य में करीब 2 .20 करोड राशन कार्डधारक है। और करीब 14.6 लाख लोगो को छोड़ कर सभी के पास बैंक अकाउंट है। इनके अकाउंट में पैसा जारी किया जा सकता है।
प्रदेश सरकार ने सभी के लिए इस साल त्यौहार ख़ुशी से मानाने के लिए इस स्किम को शुरू किया है। इसी कारण से सरकार ने अपनी तरफ से राशि प्रदान करने का फैसला लिया है। इसी के साथ राशन कार्ड धारको को चावल ,गेहू आदि भी दिया जाता है।
Good News Today : मिलेंगे आपकी बिटिया को 65 लाख रुपये जाने अधिक जानकारी जानिए ?
RATION CARD NEWS