Ration Card New Rules :राशन कार्ड धारको को लगेगा बड़ा झटका सरकार ने नियमो में किये बदलाव ,सिर्फ इन लोगो को मिलेगा अब फ्री राशन Ration Card New Rules :राशन कार्ड रखने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपके पास भी राशन कार्ड है और आप भी सरकारी राशन का फायदा लेते हैं तो अब इसके नियमों में बड़ा बदलाव हो गया है. सरकार की तरफ से कुछ शर्तों और नियमों में बदलाव किया जा चुका है, जिसके बारे में सभी कार्डधारक को पता होना जरूरी है. आइए आपको बताते हैं कि अब राशन के नए नियम Ration Card New Rules क्या हैं-
2023 में मिलेगा फ्री राशन
बता दें कोरोना काल में सरकार ने देश की जनता के लिए फ्री राशन (Free Ration) की सुविधा शुरू की थी, जिसके बाद देश के करोड़ों लोगों को अभी तक फ्री राशन का फायदा मिल रहा है. सरकार ने ऐलान किया है कि इस पूरे साल यानी 2023 में आपको फ्री राशन की सुविधा का फायदा मिलता रहेगा.
यह भी पढ़िए – Gadar 2 : ग़दर 2 का ‘ओ घर आजा परेदसी’ का नया वर्जन लोग खूब कर रहे पसंद, यहाँ क्लिक कर सुने पूरा सॉन्ग
आय 2 लाख से अधिक तो नई मिलेगा फ्री राशन
यदि किसी के पास 100 वर्ग मीटर से अधिक का प्लाट, फ्लैट या मकान, चार पहिया वाहन या ट्रैक्टर, परिवार की वार्षिक आय गांव में दो लाख से अधिक तथा शहर में तीन लाख से अधिक है तो ऐसे लोगों को अपना राशन कार्ड ( Ration Card ) तहसील में जमा कराना होगा और डीएसओ कार्यालय सरेंडर करना होगा।
यह लोग फ्री राशन के लिए अपात्र
ग्रामीण क्षेत्र में मोटर कार, ट्रैक्टर, एसी, हार्वेस्टर, 5 केवी या अधिक क्षमता का जनरेटर, 100 वर्ग मीटर का प्लॉट या घर, पांच एकड़ से अधिक जमीन, एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस, आयकर दाता, परिवार की आय 2 लाख है 3 लाख प्रति वर्ष और शहरी क्षेत्रों में परिवार योजना के लिए अपात्र हैं। इन लोगो को राशन कार्ड ( Ration Card ) नहीं देना चाहिए।
यह भी पढ़िए – Adipurush आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग पर भड़के ओरिजनल रामायण के राम कहा रामायण हमारी पौराणिक धरोहर है
अपात्र लोग करे राशन कार्ड करे सरेंडर
उत्तर प्रदेश कई राज्यों में पात्र लोगों के राशन कार्ड ( Ration Card ) नहीं बना पा रहा है। ऐसे में सरकार की ओर से लोगों से अपील की गई है कि अपात्र लोग राशन कार्ड सरेंडर ( Ration Card Surrender ) कर दें ! इससे गरीब परिवारों के कार्ड बनाए जा सकेंगे। ऐसे लोगों के खिलाफ राशन कार्ड सरेंडर नहीं करने पर कार्रवाई की जा सकती है।