HomeTrendingRation Card: राशन लेने वालों के लिए बुरी खबर…सरकार ने लिया बड़ा...

Ration Card: राशन लेने वालों के लिए बुरी खबर…सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Collage Maker 12 Jul 2022 09.54 PM

नई दिल्ली। Ration Card:राशन कार्ड भारत में राज्य सरकारों द्वारा उन परिवारों को जारी किया गया एक आधिकारिक दस्तावेज है जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली से रियायती खाद्यान्न खरीदने के लिए पात्र हैं। वे कई भारतीयों के लिए पहचान के एक सामान्य रूप के रूप में भी काम करते हैं। आपको बता दें कि जो लोग सरकार से राशन कार्ड के जरिए राशन खरीदते हैं, उनके लिए यह खबर जानना बेहद जरूरी है।

आपको बता दे राशन कार्ड के जरिए सरकार की ओर से मुफ्त राशन पाने वालों के लिए एक बड़ा अपडेट आया है। उत्तर प्रदेश में जुलाई माह के लिए राशन का वितरण 3 से 15 जुलाई के बीच होना था, लेकिन भारतीय खाद्य निगम द्वारा राज्य के कई जिलों में अभी तक चावल की आपूर्ति नहीं की गई है. इससे लोगों तक राशन पहुंचने में देरी हो रही है। अब तक प्रदेश की अधिकतर दुकानों पर गेहूं, चीनी, चना, तेल और नमक ही भेजा गया है. और अब वह चावल के आने का इंतजार कर रहा है।

राशन की दुकानों पर जल्‍द पहुंचेगा चावल

अधिकारियों का कहना है कि चावल जल्द ही राशन की दुकानों तक पहुंचने वाला है। इसके बाद राशन देने का काम शुरू किया जाएगा। जुलाई माह में चावल नहीं मिलने से राशन का वितरण नहीं हो सका। वितरण व्यवस्था में गड़बड़ी के चलते जून में भी लोगों को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कार्ड धारकों को प्रति यूनिट दो किलो गेहूं, तीन किलो चावल, एक किलो चना, एक किलो नमक और एक लीटर तेल दिया जाता है। वहीं अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन किलो चीनी रियायती दर पर दी जाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular