HomeTrendingघर से दुम दबाकर भागेंगे चूहे, बस एक बार आजमाकर देखें ये...

घर से दुम दबाकर भागेंगे चूहे, बस एक बार आजमाकर देखें ये घरेलू उपाय, इन्हें इस्तेमाल करना है आसान Rat home remedies

Rat Home Remedies: नाक में दम करने वाले चूहों को दुम दबाकर भागने पर

मजबूर कर देंगे ये घरेलू उपाय. ये चूहे एकबार घर से जाएंगे तो फिर मुड़कर आने की

कोशिश भी नहीं करेंगे.

Rat Home Remedies: चूहे घर में बिन बुलाए मेहमानों की तरह आकर रहते हैं. घर में खाना चुराने से लेकर उन्हें खराब करने और यहां-वहां गंदगी फैलाने जैसे सभी काम ये चूहे (Rats) करते हैं. हद तो तब हो जाती है जब रसोई (Kitchen) का कोई समान हटाते ही चूहा एकदम से पैरों के ऊपर से झपट्टा मारते हुए भागता है. आपके साथ भी अगर बिलकुल ऐसा ही होता है तो आप इन चूहों को भगाने के उपाय खोज ही रहे होंगे. तो चलिए, बिना किसी देरी के जानें कि किस तरह कुछ आसान से घरेलू उपायों से इन चूहों को घर से निकाला जाए.

Rat Home Remedies

चूहों से छुटकारा दिलाने वाले घरेलू उपाय | Home Remedies To Get Rid Of Rats

प्याज 

चूहों को प्याज (Onion) की बदबू से चिढ़ है क्योंकि यह उनके लिए टॉक्सिक साबित होती हैं. आप चूहों के घूमने वाली जगह पर प्याज छीलकर रख सकते हैं. हालांकि, अगर आपके घर में कोई पालतू जानवर है तो यह उसके लिए भी सही नहीं साबित होगा इसलिए प्याज को हर दिन बदलते रहें जिससे इसकी बदबू चूहों को ही प्रभावित करे.

लाल मिर्च 

लाल मिर्च को लंबे समय से इन चूहों और कीटों को भगाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. जहां से चूहे आते हैं और जहां भी उनका ठिकाना है वहां आप चिली फ्लेक्स या लाल मिर्च पाउडर (Chilly Powder) छिड़क सकते हैं.

लहसुन 

Rat Home Remedies

चूहे मारने के लिए लहसुन से दवा तैयार करना आसान है. पानी में लहसुन (Garlic) को बारीक काटकर मिला लें. आप लहसुन की कलियों को भी घर में जगह-जगह रख सकते हैं.

लौंग 

लौंग या लौंग के तेल को भी चूहों (Rats) को भगाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. लौंग की कलियों को मलमल के कपड़े में लपेटें और यहां-वहां रख दें. लौंग के तेल का भी इसी तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

पेपरमिंट 

चूहों को पेपरमिंट की गंध बिलकुल बर्दाश्त नहीं है. एक रूई में पेपरमिंट लगाकर चूहों के घूमने की जगह पर छोड़ दें. चूहे खुद ही दूर भागते नजर आने लगेंगे.

 

महत्वपूर्ण खबरे

Petrol, Diesel Price: कच्चा तेल गिरा, यहां पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट हो गए जारी; चेक कर लें

Sneha paul Web Series : स्नेहा पॉल ने फिर पार की सारी हदें, अकेले में ही देखें ये Web Series Top web series, mx player hot we series

PM Kisan : 12वीं किस्त जारी करने से पहले सरकार ने लिया बड़ा कदम, अब नहीं आएगा पैसा

PM Awas Scheme: अब मिलेगा आपको अपना घर, सरकार ने 122.69 लाख मकानों को दी मंजूरी

MX Player पर बिल्कुल मुफ्त में देखे बोल्ड सीन्स से भरपूर वेब सीरीज, निकल जायेगा आपका पानी

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular