नई दिल्ली: सरकार आए दिन नई योजनाएं लाती रहती है। इसके साथ ही चल रही योजनाओं में भी बदलाव करती रहती है ताकि आमजनों को इनका आसानी से फायदा मिल सके। अब ऐसे ही सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए कुछ नए नियम लाई है। जिनके आने के बाद राशन कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे देश के करोड़ों राशन कार्ड धारकों को काफी फायदा होगा।
आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने शनदार कदम उठाया है। सरकार जुलाई 2022 तक सभी राशन कार्ड धारकों के कार्ड को डिजिटल देगी जिसके बाद राशन लेने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अब राशन कार्ड धारकों को देखा जाए तो राशन कार्ड के गलने या फटने का कोई डर नहीं रहेगा, क्योंकि अब राशन कार्ड डिजिटल में बदलने वाला है जिसका फायदा आपको मिलना शुरु हो जाएगा। ऐसे में इससे यह भी पता लगाया जा सकेगा कि किसने कब कितना राशन प्राप्त किया जा चुका है। इसके साथ ही इससे राशन की पूरी डिटेल्स आपके सामने आ जाती है।